भाजपा ओबीसी मोर्चे के जिला अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार के संयोजन में हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के बूथ नंबर 41 पर हुआ राज्यसभा
सांसद नरेश बंसल का स्वागत
हरिद्वार 14 सितंबर भाजपा ओबीसी मोर्चे के सदस्यता अभियान के अंतर्गत हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के बूथ नंबर 41 पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल की गरिमामय उपस्थिति में तथा भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार के संयोजन में जेवीजी कॉलोनी जमालपुर कला स्थित उनके आवास पर भाजपा सदस्यता 2024 के अंतर्गत बैठक का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने की संचालन जिला महामंत्री आशु चौधरी ने किया। भाजपा सदस्यता अभियान के अंतर्गत विधानसभा रानीपुर क्षेत्र के बहादराबाद मंडल में सलेमपुर गांव के बूथ संख्या-175 में महत्वपूर्ण बैठकों का आयोजन हुआ। बैठकों में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे *भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष एवं उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद नरेश बंसल* ने संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान केवल संख्या में वृद्धि करने का प्रयास नहीं ही नहीं, बल्कि यह एक सशक्त और जागरूक समाज निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है हमें लोगों तक पार्टी की विचारधारा और योजनाओं को पहुंचाना होगा। भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता हमारी ताकत है हमें प्रत्येक बूथ को सक्रिय रहकर लोगों को पार्टी से जोड़ना होगा।अपने क्षेत्र के प्रत्येक बूथ पर घर-घर संपर्क कर भाजपा के सदस्य बनाने है। साथ ही नरेश बंसल ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को भाजपा की प्राथमिक सदस्यता भी दिलाई। *भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल* ने कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते हुए विश्वास दिलाया कि सभी कार्यकर्ताओं के सामूहिक प्रयासों से भाजपा का सदस्य अभियान सफल रहेगा और आगामी चुनाव में पार्टी को नई ऊंचाइयां प्रदान होगी। इस अभियान के अंतर्गत समाज के विभिन्न वर्गों, जातियों और समुदायों को भाजपा से जोड़ना होगा। इस अवसर पर *भाजपा जिला महामंत्री आशु चौधरी, जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष देवेंद्र प्रधान, जिला अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा डॉ प्रदीप कुमार,मंडल अध्यक्ष नागेंद्र राणा, प्रिंस लोहाट, चमन चौहान, ऋषिपाल सिंह, मनोज प्रालिया, पवनदीप, पंकज बागड़ी, रवि कश्यप, आशीष चौधरी, विपिन चौधरी, मनोज सिंह, सर्वेश प्रजापति ,धर्मेंद्र कुमार, तिलक राम सैनी, सुनीता चौधरी, डॉ प्रेम प्रकाश,अजीत नायक, सुधीर ठाकुर, महक सिंह, आजाद वीर, सचिन सैनी धीरज सिंह आदि उपस्थित रहे*।
No comments:
Post a Comment