राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने देहरादून निवासी श्रीमती जसवीर कौर को उत्तराखंड प्रदेश के लिए नियुक्त किया एक्सपर्ट पैनल सदस्य

देहरादून 20 सितंबर  देहरादून की गुरसिख एजुकेशन सोसाइटी की प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर श्रीमती जसबीर कौर को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के उत्तराखंड राज्य के लिए  एक्सपर्ट पैनल सदस्य मनोनीत किया गया है । इस बाबत  भारत सरकार में अनु सचिव श्री राजीव मोहन द्वारा जारी आदेश की कॉपी सौंपते हुए राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के राष्ट्रीय एक्सपर्ट पैनल सदस्य सरदार गुरदीप सिंह सहोता ने श्रीमति कौर को बधाई देते हुए भविष्य में सिक्ख समुदाय के निर्बल वर्ग के उत्थान एवं उज्वल भविष्य  के लिए समर्पित भाव से काम करने की आशा प्रकट की सरदार गुरदीप सिंह सोता ने श्रीमती जसबीर कौर के उज्जवल भविष्य की कामना की । गौर तलब है कि  गुरसिख एजुकेशन सोसाइटी जिसका केन्द्रीय कार्यालय रेसकोर्स देहरादून में है और पिछले १४ वर्षों से समाज के निर्बल वर्ग के परिवारों के उत्थान हेतु कार्यरत है और राष्ट्रीय स्तर पर अनेकों बार पुरस्कृत  किया जा चुका है । ऐसी संस्था की श्रीमती जसवीर कौर को ऑर्डिनेटर है वे समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए सदैव तत्पर रहती हैं हरिद्वार से सिख समाज के प्रतिष्ठित नेता सरदार दलजीत सिंह मान ने अल्पसंख्यक आयोग के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि अल्पसंख्यक आयोग ने सिख समाज की एक समर्पित कर्मठ महिला को यह पद देकर सिख समाज को सम्मानित किया है।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षणार्थियो को वितरित किए गए प्रमाण पत्र

हरिद्वार 2 अक्टूबर मदीहा एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के सौजन्य से कृपाल कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृपाल नगर शिवालिक नगर में कौशल विकास योज...