श्री सत्य साई सेवा समिति में कुष्ठ रोगियों को किया राशन वितरित

   हरिद्वार 15 सितंबर श्री सत्य साईं सेवा समिति हरिद्वार द्वार श्री विवेकानंद कुष्ठ आश्रम लालजी वाला हरिद्वार में नारायण सेवा का आयोजन किया गया जिसमें कुष्ठ रोगियों को पूरी सब्जी चावल एवं छोला साथ ही हलवा प्रसाद रूप में वितरित किया l उक्त के अतिरिक्त कच्चे अनाज के रूप में आटा 30 किलो, चावल 30 किलो, दाल 5 किलो, तेल सरसों 5 लीटर, नमक 5 किलो, मसाले 1 किलो, साबुन नहाने के 12 एवं कपड़े धोने के 12 बच्चों को बिस्किट और समस्त नारायण बंधुओं को केले का  प्रसाद भी वितरित किया गया l समिति के कुल 6 सदस्यों ने उक्त कार्यक्रम में भाग लिया, कुष्ठ रोगियों से जानकारी ली गई कि क्या विकलांग पेंशन की प्राप्ति में कोई अड़चन तो नहीं आ रही है, अवगत कराया गया की समस्या आने पर साई सेवा समिति से संपर्क करें।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

कनाडा निवासी आचार्य अजय कुमार त्यागी एवं श्रीमती शुभा त्यागी का बी डी इंटर कॉलेज भगवान पुर में हुआ स्वागत

कनाडा से पधारे आचार्य अजय कुमार त्यागी एवं श्रीमती शुभा त्यागी ने बी.डी.इण्टर कॉलेज भगवानपुर के विद्यार्थियों को किया प्रेरित भगवानपुर 24 अप...