रामलीला समिति भूपत वाला ने निकाला झंडा जुलूस

 झंडा जुलूस के साथ प्रारंभ हुआ श्री रामलीला समिति भूपत वाला का रामलीला महोत्सव


हरिद्वार 29 सितंबर श्री रामलीला समिति भूपतवाला का रामलीला मंचन कार्यक्रम कल 30 सितंबर से प्रारंभ होने जा रहा है जिसका शुभारंभ आज रविवार को दादा गुरु श्री राम कृष्ण पाल के सानिध्य में और रामलाल समिति के अध्यक्ष अमित गुप्ता की अध्यक्षता और अजय वर्मा के संयोजन में झंडा जुलूस के साथ हुआ ,


झंडा जुलूस भूपत वाला के विभिन्न स्थानों से होकर गुजरा जिसका लोगों ने जगह-जगह भव्य स्वागत किया इस झंडा जुलूस में महामंत्री दीपक प्रजापति, राम के अभिनय में पवन यादव लक्ष्मण ब्रजेश उपाध्याय हनुमान सावन शर्मा और मन्नी प्रशांत सूरज शर्मा सूरज गुप्ता आदि शामिल हुए रामलीला समिति भूपत वाला के अध्यक्ष अमित गुप्ता ने बताया कि 30 सितंबर सोमवार से भूपत वाला प्राइमरी स्कूल के प्रांगण में विगत वर्षों की भांति भगवान राम की लीलाओं का रात्रि में मंचन किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने डॉक्टर प्रदीप कुमार के शीघ्र स्वस्थ होने की मंगल कामना करते हुए जाना हाल-चाल

भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने जाना जिला अध्यक्ष डॉक्टर प्रदीप कुमार का हाल-चाल  विगत दोनों कार दुर्घटना में घायल हो गए ...