*नेशनल पैरा थ्रो बॉल चैंपियनशिप 2024 में उत्तराखंड दिव्यांग महिला टीम ने जीता कांस्य पदक*
हल्द्वानी 26 सितंबर (
भुवन गुणवंत संवाददाता गोविंद कृपा हल्द्वानी ) झारखंड में आयोजित तृतीय पैरा थ्रो बॉल राष्ट्रीय चैंपियनशिप - 2024 में उत्तराखंड की दिव्यांग महिला टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक पर अपना कब्जा किया। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तराखंड की ही दिव्यांग पुरुष टीम ने भी चौथा स्थान प्राप्त किया है। टीम मैनेजर भुवन गुणवंत ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय पैरा थ्रो बॉल फेडरेशन द्वारा मान्यता प्राप्त इस चैंपियनशिप में पैरा थ्रो बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से आयोजित यह प्रतियोगिता ताना भगत इन्डोर स्टेडियम रांची झारखंड में दिनांक 21 से 23 सितंबर 2024 को संपन्न हुयी। श्री गुणवंत ने बताया कि इस बी सी सी एल. कप में पूरे भारतवर्ष से 21 टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें झारखंड के टीम प्रथम, राजस्थान की टीम द्वितीय और उत्तराखंड की टीम तृतीय स्थान पर रही। इस बी. सी. सी. एल. कप- 2024 प्रतियोगिता में उत्तराखंड टीम के कोच मनजीत सिंह, पुरुष टीम के कप्तान जसपाल सिंह, महिला टीम की कप्तान गंगावती सहित राजेंद्र, अनिल राणा, सुरेश, शिव सिंह, अशोक, आलोक, धर्म सिंह, देवेंद्र, राधा, सुमन, लक्ष्मी, रोशनी, शांति, कविता, पुष्पा, मनीषा आदि खिलाड़ियों ने टीम मैनेजर भुवन गुणवंत के नेतृत्व में प्रतिभाग किया।
No comments:
Post a Comment