बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने किया त्रियुगीनारायण मंदिर का भ्रमण

   देहरादून 29 जुलाई (जेके रस्तोगी संवाददाता गोविंद कृपा देहरादून ) बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने त्रियुगीनारायण मंदिर का भ्रमण किया और वहां पर जीर्णोद्धार, नव निर्माण तथा मंदिर के रखरखाव के लिए तीर्थ पुरोहितों से चर्चा की उन्होंने बताया कि त्रियुगीनारायण का भ्रमण कर मंदिर परिसर के विस्तारीकरण और उसे भव्य व दिव्य स्वरूप देने को लेकर स्थानीय जनता, तीर्थ पुरोहितों आदि से चर्चा की। इस अवसर पर भ्रमण दौरान श्री_बदरीनाथ_केदारनाथ_मंदिर_समिति के  के अध्यक्ष आजेंद्र अजय ने अधिकारियों को मंदिर प्रांगण का विस्तार, मंदिर की जीर्ण - शीर्ण छत व झालर, शिव - पार्वती विवाह मंडप, भोग मंडी आदि के जीर्णोद्धार के लिए शीघ्र कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने तीर्थ पुरोहितों को आश्वस्त करते हुए कहा कि भाजपा सरकार चार धाम के साथ- साथ अन्य धार्मिक तीर्थ स्थलो के  विकास के लिए भी संकल्पबद्ध हैं। इसी परिपेक्ष में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में त्रियुगीनारायण सहित धार्मिक महत्व के तीर्थो का भ्रमण किया जा रहा है ।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

काव्याशं उर्फ़ अश्मित, सिखौला हुआ गिरफ्तार

  पिल्ला गैंग का वांछित सदस्य काव्यांश उर्फ़ अश्मित सिखौला हुआ गिरफ्तार  पिल्ला गैंग का एक और सदस्य आया पुलिस की गिरफ्त में कई दिनों से था फ...