डा0 चिन्मय पाण्डेया के साथ गायत्री परिवार ने मनाई धन्वंतरी जयंती



 शांतिकुंज व देसंविवि ने हर्षाेल्लास से मनाई धन्वन्तरि जयंती


हरिद्वार २२ अक्टूबर (  अमरेश दुबे संवादाता गोविंद कृपा ऋषिकेश क्षेत्र ) देवसंस्कृति विश्वविद्यालय स्थित फार्मेसी एवं शांतिकुंज के मुख्य सभागार में आयुर्वेद के प्रवर्तक भगवान धन्वन्तरि की जयंती आयुर्वेद के विकास में जुट जाने के आवाहन के साथ मनाई गई। फार्मेसी में हवन के साथ भगवान धन्वन्तरि की विशेष पूजा-अर्चना की गयी। इस अवसर पर देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने कहा कि भगवान धनवंतरि की आराधना निरोगी काया की कामना से जुड़ा है। उन्होंने प्रकृति के अनुसार आहार-विहार बनाये रखने के लिए प्रेरित किया।

अपने संदेश में अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डॉ. प्रणव पण्ड्या ने कहा कि धन्वन्तरि भगवान विष्णु के तेरहवें अवतार हैं तथा दीर्घतपा के पुत्र व केतुमान के पिता हैं। वे देवताओं के चिकित्सक थे। उन्होंने कहा कि  परमात्मा ने सर्वश्रेष्ठ मनुष्य काया दी है, तो उसे स्वस्थ रखकर जीवन उद्देश्य की दिशा में निरंतर गतिशील रहना चाहिए। डॉ. ओपी शर्मा, डॉ गायत्री शर्मा, डॉ. मंजू चोपदार, डॉ. शिवानंद साहू, डॉ. अलका मिश्रा, डॉ. वन्दना श्रीवास्तव आदि ने प्रकृति के अनुसार जीवन जीने की सलाह दी।

इससे पूर्व शांतिकुंज आने वाले श्रद्धालुओं को पारिवारिक स्नेह की अनुभूति कराने वाली श्रद्धेया शैल जीजी एवं श्रद्धेय डॉ. प्रणव पण्ड्या ने अखिल विश्व गायत्री परिजनों से प्रदूषणमुक्त दीपावली मनाने का आवाहन किया।

----------------------------------------------------

शांतिकुंज में पीएनजी गैस की सप्लाई का शुभारंभ


हरिद्वार २२ अक्टूबर।

शांतिकुंज में पीएनजी गैस की सप्लाई का देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। हरिद्वार नेचुरल गैस प्रा. लि. के सहयोग से स्थापित मीटरिंग एण्ड रेगुलेटिंग स्किड (एमआरएस) के माध्यम से अण्डर ग्राउण्ड पीएनजी गैस पाइप लाइन को शांतिकुंज में चलने वाले निःशुल्क भोजनालय एवं जलपान गृह से जोड़ दिया गया है, जिससे यहाँ निर्बाध रूप से पीएनजी गैस की आपूर्ति उचित दबाव पर प्रारंभ हो गयी। पीएनजी गैस  शुरु होने से शांतिकुंज में प्रयोग होने वाले एलपीजी गैस सिलेण्डरों के खर्च में कमी आयेगी। निकट भविष्य में शांतिकुंज के ६४० अंतेवासी कार्यकर्ता के घरों को भी घरेलु पीएनजी गैस पाइप लाइन से आपूर्ति होने लगेगी।

गौरतलब है कि पीएनजी गैस पर्यावरण संवर्धित, ईको फ्रेण्डली एवं हवा से हल्की होने के कारण ऊर्जा का एक सुरक्षित एवं आधुनिक विकल्प है। इस अवसर पर हरिद्वार नेचुरल गैस प्रा.लि. के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मोहित भाटिया, मुख्य प्रबंधक प्रोजेक्ट श्री हरेन्द्र गुप्ता, श्री धरम सिंह रावत, श्री फ्रांसो बालियान, शांतिकुंज व्यवस्थापक श्री महेन्द्र शर्मा, देसंविवि कुलपति श्री शरद पारधी, श्री राजेन्द्र पालीवाल, श्री जमना विश्वकर्मा, श्री गौरीशंकर सैनी,  श्री केएम नौटियाल, श्री रामकल्याण मीणा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

कनखर, में हुई, अवंती, बाई लोधी की प्रतिमा स्थापित

हरिद्वार 9 नवम्बर  भारत की  प्रथम स्वतंत्रता सेनानी वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी जी की मूर्ति स्थापना लोधी घाट कनखल पर कराईं गई, मुख्य अतिथि ...