स्वामी यतीश्वरानंद ने किया फेरूपुर में चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन





हरिद्वार/  फेरूपुर 29 अक्टूबर केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पी.जी. कॉलेज, फेरूपुर, हरिद्वार में राष्ट्रीय एकता दिवस एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत पर एक तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वामी यतीश्वरानंद जी महाराज, पूर्व कैबिनेट मंत्री/विधायक एवं विशिष्ट अतिथि श्री जगपाल सिंह सैनी, निदेशक पीजी कॉलेज, श्री धर्मेंद्र प्रधान, ब्लाक उपप्रमुख, श्री अमित चौहान, जिला पंचायत उपाध्यक्ष, सुखदीप कौर, प्रधानाचार्य इंटर कॉलेज, फेरुपुर एवं छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम एवं प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोत्तरी एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसके विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा शील्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए । कार्यक्रम में जिला अस्पताल द्वारा एक स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल जी द्वारा देश की आजादी के बाद 565 रियासतों को एक साथ जोड़ने एवं आजादी के दौरान उनके विभिन्न बलिदानों को याद रखने का भी निवेदन किया गया। उन्होंने कहा कि हमें हमारे वीर स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा आजादी के समय किए गए त्याग को नहीं भूलना चाहिए। कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत विभाग की सहायक निदेशक डॉ0 संतोष आशीष द्वारा पौधा भेंट कर किया गया। कार्यक्रम प्रभारी द्वारा मंच संचालन के साथ ही मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया  गया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

भूपत वाला वार्ड नंबर 3 में अनिुरूद्ध भाटी के प्रयासों से हो रहे हैं विकास कार्य:- तरुण नायर

निर्माण व मरम्मत कार्यों में गुणवत्ता महत्वपूर्ण : अनिरूद्ध भाटी गणमान्यजनों की उपस्थिति में क्षेत्र के भाजपा मण्डल अध्यक्ष ने नारियल फोड़कर ...