केंद्रीय संचार ब्यूरो फेरूपुर में करने जा रहा है तीन दिवसीय विशाल कार्यक्रम

 राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर होने जा रहा है चित्र प्रदर्शनी का आयोजन 

हरिद्वार 28 अक्टूबर( संजय वर्मा  )भारत के पहले गृहमंत्री सरदार पटेल की जयंती एवं स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के अंतर्गत भारत  सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय के विभाग केंद्रीय संचार ब्यूरो  देहरादून के तत्वाधान में 29 से 31 अक्टूबर तक विकासखंड बहादराबाद के फेरूपुर राम खेड़ा गांव में स्थित  फेरूपुर राम खेड़ा डिग्री कॉलेज में तीन दिवसीय राष्ट्रीय एकता दिवस एवं स्वतंत्रता की 75 वी वर्षगांठ अमृत महोत्सव को लेकर कार्यक्रमों का आयोजन होने जा रहा है  उपरोक्त जानकारी केंद्रीय संचार ब्यूरो की सहायक निदेशक डॉक्टर संतोष आशीष एवं क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी एन एस न्याल ने   प्रेस क्लब हरिद्वार में पत्रकारों को देते हुए बताया कि स्वतंत्रता के  अमृत महोत्सव के अंतर्गत एवं राष्ट्रीय एकता दिवस सरदार पटेल की जयंती के उपलक्ष में तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ,चित्रकला प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्र



मो सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन ग्राम फेरूपुर राम खेड़ा स्थित फेरूपुर राम खेड़ा डिग्री कॉलेज के प्रांगण में होने जा रहा है । जिसका शुभारंभ 29 अक्टूबर को होगा।  केंद्रीय संचार ब्यूरो की सहायक निदेशक डॉक्टर संतोष आशीष ने बताया कि राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने के लिए उत्तराखंड राज्य को कर्नाटक राज्य के साथ सांस्कृतिक एकता मजबूत करने के लिए संबद्ध किया गया है । इस कार्यक्रम में जहां उत्तराखंड की झलक देखने को मिलेगी वहीं कर्नाटक की संस्कृति से भी लोगों को परिचित कराया जाएगा। केंद्र संचार ब्यूरो देहरादून के क्षेत्रीय  प्रचार अधिकारी  एन एस नयाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक दलों के द्वारा भी कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे साथ ही सरदार पटेल की जीवनी , कार्यो,  उनके विराट व्यक्तित्व को समर्पित चित्र प्रदर्शनी  भी आयोजित की जा रही हैं  जो इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होगा।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षणार्थियो को वितरित किए गए प्रमाण पत्र

हरिद्वार 2 अक्टूबर मदीहा एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के सौजन्य से कृपाल कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृपाल नगर शिवालिक नगर में कौशल विकास योज...