ब्रह्मलीन म0म0 स्वामी सहज प्रकाश जी महाराज को रविवार को पावन धाम आश्रम में संत समाज देगा श्रद्धांजलि:-अनुज ब्रह्ममचारी हरिद्वार 28 नवम्बर (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) पावन धाम आश्रम के ब्रह्मलीन परमाध्यक्ष स्वामी सहज प्रकाश महाराज जी को रविवार को संत समाज और श्रद्धालु भक्तजन श्रद्धांजलि अर्पित करेगे उक्त जानकारी ब्रह्मलीन स्वामी सहज प्रकाश जी महाराज के परम शिष्य अनुज ब्रह्ममचारी ने प्रदान की उन्होने बताया कि विगत दिनो बिमारी के चलते गुरूदेव का मोंगा पंजाब में निधन हो गया था। रविवार को पावन धाम आश्रम में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन प्रातः 11बजे किया गया है जिसमें संत समाज और गुरुदेव के भक्तजन उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेगे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व आयुर्वेद परिषद ने मनाई महर्षि चरक जयंती

हरिद्वार 30 जुलाई  विश्व आयुर्वेद परिषद  परिषद उत्तराखंड हरिद्वार इकाई के द्वारा महर्षि चरक जयंती उत्सव का आयोजन दिनांक 29 जुलाई 2025 मंगलवा...