Subscribe To
उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के संजय आर्य जिला अध्यक्ष औरअमित कुमार गुप्ता बने जिला महामंत्री।। हरिद्वार(अमित कुमार) । पत्रकारों की प्रतिष्ठित यूनियन उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के आज नेहरू युवा केन्द्र में चुनावी बैठक आहूत की गई।जिसमें सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष पद पर संजय आर्य,महामंत्री पद पर अमित कुमार गुप्ता, महामंत्री संगठन राजकुमार और कोषाध्यक्ष पद पर डॉक्टर मनोज सोही का निर्वाचन सम्पन्न हुआ।इस चुनावी बैठक की अध्यक्षता यूनियन के निवर्तमान अध्यक्ष दीपक नोटियाल जोकि वर्तमान में प्रेसक्लब केअध्यक्ष भी है ने की।तथा संचालन निवर्तमान महामंत्री मेहताब आलम ने किया।श्री नोटियाल ने अपने साढ़े तीन साल की उपलब्धियो पर विस्तार से प्रकाश डाला।उन्होंने कहा कि हम सब की सकारात्मक सोच के चलते ही हम आज भी एक परिवार की तरह एकजुट है।हमने हमेशा सब को अपने साथ लेकर काम किया है।आज मुझे यह घोषणा करते हुए हर्ष हो रहा कि कि हम अपनी विस्तार वादी नीति को आगे रख कर वरिष्ठ पत्रकार व प्रेस क्लब के पूर्व महासचिव ललितेंदर नाथ गोस्वामी जुझारु पत्रकार साथी मनोज रावत को अपनी यूनियन शामिल कर रहे हैं।जब दीपक नोटियाल ने इन दोनों नामों की घोषणा की तो उपस्थित सभी सम्मानित सदस्यों ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया।इसके बाद यूनियन के वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर रजनीकांत शुक्ल ने कहा कि हमारे यहां परिवार के मुखिया डॉक्टर शिव शंकर जायसवाल जो कुछ भी यूनियन के हिसाब से फैसले वरिष्ठ पत्रकार साथियों से विचार विमर्श करके करते हैं हम सब उसको मानते हैं।के क्रम में उन्होंने जो नाम विभिन्न पदों के लिए है उनमें संजय आर्य अध्यक्ष, अमित कुमार गुप्ता महामंत्री, राजकुमार महामंत्री संगठन व कोषाध्यक्ष डॉक्टर मनोज सोही हैं।बैठक में इन नामों की घोषणा होते ही सबने अपनी सहमति की मोहर जोरदार तालियों के साथ लगाई।इस चुनावी बैठक में वरिष्ठतम साथी सरदार रघुवीर सिंह, यूनियन का राष्ट्रीय प्रतिनिधित्व करते आ रहे वरिष्ठ पत्रकार अविक्षित रमन,पूर्व प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजय रावल, रुड़की से वरिष्ठ पत्रकार साथी जगदीश प्रसाद शर्मा देश प्रेमी, निवर्तमान कोषाध्यक्ष सूर्यकांत बेलवाल, वरिष्ठ पत्रकार तनुज वालिया आदि ने भी अपने विचार रखे।बैठक में निम्न सम्मानित सदस्य सर्व श्री श्रवण कुमार झा,नवीन पांडेय,गोपाल कृष्ण पटुवर,नरेश दिवान शैली, नवीन चौहान,कुलभूषण शर्मा, बृजपाल सिंह,रोहित सिखोला,श्रवण कुमार अरोड़ा, रूपेश वालिया,मनीष कुमार, कमल मिश्रा, दिनेश शर्मा, मनोज सेठी,शिव प्रकाश शिव,अनिल भास्कर,जितेंद्र चौरसिया, के के पालीवाल, गोस्वामी गगन दीप दत्त, नरेंद्र कुमार ढल्ला व श्रीमती सीमा चौहान उपस्थित रहे।बैठक के अंत में एडीजीसी कुशल पाल सिंह चौहान और पॉस्को कोर्ट में शासकीय अधिवक्ता नियुक्त हुए भूपेंद्र चौहान का सम्मान भी किया गया।बैठक की सारी व्यवस्थाए प्रेस क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉक्टर हिमांशु द्विवेदी व वरिष्ठ साथी मनोज कुमार खन्ना ने की।
Featured Post
विश्व आयुर्वेद परिषद ने मनाई महर्षि चरक जयंती
हरिद्वार 30 जुलाई विश्व आयुर्वेद परिषद परिषद उत्तराखंड हरिद्वार इकाई के द्वारा महर्षि चरक जयंती उत्सव का आयोजन दिनांक 29 जुलाई 2025 मंगलवा...
-
बहुत अच्छी जानकारी है कृपया ध्यान से पढ़ें . 👉ये है देश के दो बड़े महान देशभक्तों की कहानी.... 👉जनता को नहीं पता है कि भगत सिंह के खिल...
-
#casualLeaveApplication
-
*लो जी जारी हो गई उत्तराखंड सरकार की guideline ,मुख्य सचिव ने बताया क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा* देहरादून- मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने की...
-
घीसा संत की वाणी जीता कूं तो गम नहीं, ना कुछ मोल न तोल । शरणै आये दास कूं, सुनो घीसा राम के बोल ॥८२॥ जीता घीसा राम का, ज्यूं मेहन्दी का पात...
-
सरस्वती शिशु मंदिर गंगा निलियम में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह हरिद्वार 10 मार्च ( आकांक्षा वर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) मायापुर ...
-
. सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर में हरेला सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता हरिद्वार 19 जुलाई (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गो...
-
रुड़की 21 जनवरी( संजय सैनी संवादाता गोविंद कृपा रुड़की )भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार उत्तराखंड के जिला पदाधिकारियों की एक जूम...
-
*‼️ प्रभु के नाम का निरंतर सुमिरन प्रारब्ध के भोग को सरल बना देता है। ‼️* एक व्यक्ति हमेशा ईश्वर के नाम का जाप किया करता था। धीरे धीर...
-
Hey everyone , If you are a B. Ed. Aspirant then yes you can find previous year B. Ed. Question papers and study material from this blog an...
No comments:
Post a Comment