हरिद्वार 30 नवम्बर (अमर शदाणी संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बाबा हरिहर धाम का वार्षिक उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिहर पीठाधीश्वर महंत सुयोग मुनि जी महाराज नेकी कार्यक्रम में पधारे उदासीन पंचायती बड़ा अखाड़ा के महंत दुर्गा दास जी महामंडलेश्वर स्वामी हरि चेतना नंद जी महाराज महामंडलेश्वर जगदीश दास जी महाराज कोठारी महन्त दामोदर दास जी महाराज महामंडलेश्वर भगवत स्वरूप जी महाराज महन्त देवानंद सरस्वती जी महन्त कमल दास जी महाराज महन्त रामनवमी दास जी महाराज पहलवान बाबा सर्वर * एवं अन्य सभी अखाड़ों के आश्रमों के संत महंत महामंडलेश्वर उपस्थित हुए ।इस अवसर पर पार्षद अनिल मिश्रा, अनिरूद्ध भाटी, विदित शर्मा, रितेश वशिष्ठ, विनोद सैनी, संजय वर्मा आदि ने संतजनो से आशीर्वाद प्राप्त किया।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

वरिष्ठ भाजपा नेता मथुरादत जोशी ने की पत्रकार वार्ता

हरिद्वार 29अप्रैल प्रेस क्लब हरिद्वार में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई जिसमें प्रेस को संबोधित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता...