जन-जन को आरोग्यता प्रदान करेगा स्वामी राम प्रकाश धर्मार्थ चिकित्सालय :- श्रीकृष्ण गोपाल प्राचीन अवधूत मंडल में कुम्भ मेले की व्यवस्थाओ को लेकर संतजनो से किया विचार विमर्श हरिद्वार / ज्वालापुर 29 नवम्बर (रजत अरोड़ा सवांददाता गोविंद कृपा ज्वालापुर) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह श्रीकृष्ण गोपाल भारत माता मंदिर के कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हरिद्वार आऐ हुए हैं। उन्होने प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम जाकर महंत स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश महाराज से भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया और कुम्भ मेला की व्यवस्था को लेकर उपस्थित संतजनो से विचार विमर्श किया साथ ही प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में निर्माणाधीन स्वामी राम प्रकाश धर्मार्थ चिकित्सालय का अवलोकन भी किया इस अवसर पर संघ सह कार्यवाह श्रीकृष्ण गोपाल जी ने कहा कि महंत स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश के पावन संकल्प के रूप में स्थापित होने वाले चिकित्सालय से जन-जन को आरोग्यता मिलेगी और संत जनो के निशुल्क इलाज से संस्था अपनी सार्थकता सिद्ध करेगी ऐसा विश्वास हैं। प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम के परमाध्यक्ष महंत स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश ने संघ सह कार्यवाह श्रीकृष्ण गोपाल जी को जानकारी देते हुए बताया कि इस चिकित्सालय में आधुनिक चिकित्सा की समस्त सुविधाएं उपल्बद्ध करवाई जाऐगी। इस अवसर उपस्थित म0म0 स्वामी प्रेमानंद महाराज, स्वामी सच्चिदानंद, सत्य देव निगमखलंकार आदि प्रबुद्घ जनो ने कुम्भ मेले की व्यवस्थाओ, संतजनो, आश्रमो, धर्मशालाओ, तीर्थयात्रीयो को दी जाने वाली सुविधाओ के विषय में अपने विचार रखें।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व आयुर्वेद परिषद ने मनाई महर्षि चरक जयंती

हरिद्वार 30 जुलाई  विश्व आयुर्वेद परिषद  परिषद उत्तराखंड हरिद्वार इकाई के द्वारा महर्षि चरक जयंती उत्सव का आयोजन दिनांक 29 जुलाई 2025 मंगलवा...