विश्व आयुर्वेद परिषद ने मनाई महर्षि चरक जयंती



हरिद्वार 30 जुलाई  विश्व आयुर्वेद परिषद  परिषद उत्तराखंड हरिद्वार इकाई के द्वारा महर्षि चरक जयंती उत्सव का आयोजन दिनांक 29 जुलाई 2025 मंगलवार, श्रावण शुक्ल पंचमी (नाग पंचमी) को हरेराम आश्रम हरिद्वार में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में चरक संहिता में मानसिक रोग एवं मानसिक स्वास्थ्य विषय पर प्रोफेसर अनूप कुमार गख्खड़ ने व्याख्यान प्रस्तुत किया. सर्वप्रथम भगवान धन्वंतरि के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. 

उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के मौलिक सिद्धांत विभाग के प्रोफेसर एवं चरक संहिता के मूर्धन्य विद्वान डा अनूप कुमार गख्खड़ ने बताया  कि सभी रोगों में मानसिक स्थिति का आकलन आवश्यक है एवं उन्होंने चरक संहिता के अनेक संदर्भ बताए जहां शारीरिक रोगों में भी मानसिक रोगों के लक्षण पाए जाते हैं. स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास होता है. मन के अस्वस्थ होने से अनेक शारीरिक रोग उत्पन्न होते हैं. उन्माद एवं अपस्मार रोग उनको नहीं होते जिनके सत्व अर्थात मानसिक शक्ति अच्छी होती है. चरक संहिता चिकित्सा का पूर्ण ग्रन्थ है इसमें चिकित्सा के सभी नवीन एवं प्राचीन सिद्धांत समाविष्ट हैं.

इस अवसर पर स्नातक विद्यार्थियों के लिए संभाषण एवं क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. संभाषण का विषय तत्काल दिया गया. मित्रता, परिवार या धन में से किसी भी विषय पर 3 मिनट में विषय रखना था. इसमें कुल 15 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया. क्विज में आयुर्वेद, सामान्य ज्ञान एवं संस्कृति पर प्रश्न रखे गये. इसमें कुल 26 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया. संभाषण में प्रथम स्थान रिशु कुमारी, द्वितीय स्थान ऋषिमिता एवं तृतीय स्थान अनुरिद्धि ने प्राप्त किया.

क्विज में प्रथम चारु, द्वितीय अनुरिद्धि एवं तृतीय चंद्रशेखर रहे. सभी विजेताओं को मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया गया. क्विज एवं संभाषण मे निर्णायक की भूमिका डा माधवी गोस्वामी एवं डा राजीव कुरेले ने निभायी. प्रतियोगिता के संचालन एवं व्यवस्था में डा रोशनी, डा मीनाक्षी, डा विपुल, डा विपिन का विशेष सहयोग रहा.

कार्यक्रम का संचालन प्रान्त अध्यक्ष  डा उत्तम कुमार शर्मा ने किया. उन्होंने बताया कि आयुर्वेद परिषद के द्वारा चरक की तपस्थली ग्राम चरेख डांडा कोटद्वार में महर्षि चरक की प्रतिमा स्थापित की गयी है एवं प्रतिवर्ष जून माह में वहां परिषद के द्वारा यज्ञ एवं भंडारा का आयोजन किया जाता है.विश्व आयुर्वेद परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक प्रोफेसर प्रेमचंद शास्त्री जी ने आयुर्वेद परिषद के उद्देश्य एवं गतिविधियों की जानकारी दी. उन्होंने आगामी कार्यक्रम प्रकृति परीक्षण, नाड़ी परीक्षण कार्यशाला एवं चरक संहिता कार्यशाला में प्रतिभाग के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया. 

 इस अवसर पर आयुर्वेद विश्वविद्यालय के रसशास्त्र विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर एवं औषधि निर्माता प्रकोष्ठ के प्रभारी डा राजीव कुरेले ने चरक संहिता के चिकित्सा से सम्बंधित व्यावहारिक पक्ष को प्रस्तुत किया एवं विभिन्न रोगों की चिकित्सा में चरक के सिद्धांतों की विवेचना की. विश्वविद्यालय के शरीर रचना विभाग की प्रोफेसर डा माधवी गोस्वामी ने शरीर रचना एवं गर्भ शारीर विषय पर चरक के महत्व पर विचार रखे.

चरक जयंती कार्यक्रम में प्रोफेसर विपिन कुमार पाण्डेय प्रभारी शिक्षक प्रकोष्ठ, डा आशीष मिश्रा, प्रभारी, चिकित्सक प्रकोष्ठ, डा अभिषेक सक्सेना, उपाध्यक्ष, हरिद्वार, डा माहेश्वर, हरिद्वार आयुर्वेद कॉलेज, डा भानुप्रिया कौशिक, एम ओ, हरियाणा सरकार, डा आशा थपलियाल, हरिद्वार आयुर्वेद कॉलेज, गुरुकुल के पी. जी. स्कॉलर डा ललित तिवारी, डा प्रतिभा,डा नीलम, डा कोमल, डा अर्चना, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अधिकारी श्री अनुपम जी, गीता विज्ञान आश्रम के श्री ज्ञानेंद्र जी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ. 

कार्यक्रम में  हरिद्वार के विभिन्न आयुर्वेद कॉलजों एवं आयुर्वेद विश्वविद्यालय के ऋषिकुल, गुरुकुल के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों एवं सामान्य जन ने उत्साहपूर्वक सभागिता की.

मनसा देवी हादसे पर मुख्यमंत्री ने जताया अफसोस मृतको और घायलों को तुरंत मुआवजे की घोषणा



*मनसा देवी मंदिर में भगदड़ की जांच के आदेश*

*हादसे पर  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जताया दुःख*

*मृतकों के परिजनों को दो लाख एवं घायलों को पचास हजार की सहायता 

हरिद्वार 27 जुलाई हरिद्वार जनपद में मनसा देवी मंदिर के पैदल मार्ग में रविवार सुबह करीब नौ बजे भगदड़ के कारण दर्दनाक घटना घटित हुई। इस हृदयविदारक हादसे में अब तक 06 श्रद्धालुओं की मृत्यु की पुष्टि हुई है, जबकि 28 अन्य श्रद्धालु घायल हुए हैं।
इस हादसे पर माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत श्रद्धालुओं के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में राज्य सरकार पूरी तरह से पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये तथा घायलों को पचास-पचास हजार रुपये की राहत राशि देने की घोषणा की है।
माननीय मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी हरिद्वार को निर्देशित किया है कि वे सभी पीड़ितों एवं उनके परिजनों को तत्काल राहत और सहायता प्रदान करें। इसके साथ ही उन्होंने घटना की मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास श्री विनोद कुमार सुमन को निर्देश दिए हैं कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था, एवं यात्रा मार्गों की व्यवस्था की गहन समीक्षा की जाए। 

घायलों को त्वरित चिकित्सकीय सुविधा
देहरादून। सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास श्री विनोद कुमार सुमन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना में घायल हुए श्रद्धालुओं को शीघ्र चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई गई है। 05 गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं को तत्काल एम्स, ऋषिकेश रेफर किया गया है। शेष 23 घायलों का उपचार जिला चिकित्सालय, हरिद्वार में चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें घायलों को हर संभव चिकित्सकीय सुविधा मुहैया करा रही हैं। माननीय मुख्यमंत्री स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और उन्हें लगातार रेस्क्यू और बचाव अभियान को लेकर अवगत कराया जा रहा है। 

जानकारी अथवा सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
देहरादून। घटना की जानकारी मिलते ही सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास श्री विनोद कुमार सुमन राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचे और स्थिति की निगरानी शुरू की। उन्होंने तत्काल आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमों को राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस दौरान कंट्रोल रूम में अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रियान्वयन डीआईजी श्री राज कुमार नेगी, संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मो0 ओबैदुल्लाहा अंसारी, विशेषज्ञ श्री हेमंत बिष्ट एवं श्री मनीष कुमार उपस्थित रहे।
सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास श्री विनोद कुमार सुमन द्वारा घटना की जानकारी और प्रभावित लोगों से संपर्क स्थापित करने के लिए निम्नलिखित हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए।
जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र, हरिद्वार
📞 01334-223999
📱 9068197350
📱 9528250926
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र, देहरादून’’
📞 0135-2710334, 2710335
📱 8218867005
📱 9058441404

सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास श्री विनोद कुमार सुमन ने बताया कि इन नंबरों के माध्यम से मृतकों व घायलों की जानकारी तथा राहत कार्यों से जुड़ी सूचनाएं प्राप्त की जा सकती हैं। 
रेस्क्यू एवं राहत कार्य में सभी एजेंसियां सक्रिय
देहरादून। घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, स्थानीय पुलिस, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य आपातकालीन सेवाओं की संयुक्त टीमें तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान को तेज गति से संचालित किया गया। आयुक्त गढ़वाल श्री विनय शंकर पाण्डेय, आईजी गढ़वाल श्री राजीव स्वरूप, जिलाधिकारी हरिद्वार श्री मयूर दीक्षित तथा एसससपी श्री प्रमेंद्र डोबाल ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों की निगरानी की तथा अस्पताल में घायलों का हाल जाना। आयुक्त गढ़वाल श्री विनय शंकर पाण्डेय ने कहा कि घायलों को बेहतर से बेहतर उपचार दिया जा रहा है। भविष्य में ऐसी घटनाओं को पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। 
वहीं माननीय मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि मनसा देवी सहित राज्य के सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों पर भीड़ नियंत्रण योजना, सीसीटीवी निगरानी प्रणाली, दिशा संकेतक बोर्ड, पैदल मार्गों पर आपातकालीन निकासी योजना तथा स्थानीय प्रशासनिक समन्वय को और अधिक प्रभावी बनाया जाए।

*अफवाहों पर ध्यान न दें- सचिव आपदा प्रबंधन*
 
देहरादून। सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास श्री विनोद कुमार सुमन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन द्वारा जारी की जा रही सूचनाओं पर ही भरोसा करें। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए कहा कि राज्य सरकार सभी आवश्यक कदम उठा रही है और राहत कार्यों में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।

कावड़ मेले में जल पुलिस, एनडीआर एफ,आर्मी तैराक दल आदि ने बचाई 129 कांवरियों की डूबने पर जान

सम्पूर्ण कांवड़ मेला अवधि में बीईजी आर्मी तैराक दलों द्वारा 129 शिवभक्त कांवड़ियों को डूबने से बचाकर किया उत्कृष्ठ कार्य


हरिद्वार 26 जुलाई  जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमेन्द्र डोबाल के निर्देशन, नगर पुलिस अधीक्षक पंकज गैरोला, अपर जिलाधिकारी फिंचाराम के मुख्य संयोजन एवं इंडियन रेडक्रास सचिव/बीईजी आर्मी तैराक दल के नोडल अधिकारी डॉ. नरेश चौधरी के संयोजन में बीईजी आर्मी तैराक दलों ने सम्पूर्ण कांवड़ मेला अवधि में हरकी पैड़ी के आसपास के घाटों तथा सलोनी नदी के पुल के आसपास के क्षेत्रों में 129 शिवभक्त कांवड़ियों को गंगा मे डूबने से बचाकर समर्पित जन सेवा कर उत्कृष्ठ कार्य किया जिसकी जगह-जगह सराहना हो रही है। बीईजी आर्मी के कमान्डेंट बिग्रेडियर केपी सिंह, कर्नल अभिषेक पोखरियाल, ले. कर्नल विवेक सिंह, मेजर एलपी कम्बोज के नेतृत्व में सूबेदार, लखबीर सिंह, नायब सूबेदार, कुलविन्दर सिंह, हवलदार तन्मय कुमार परिजा, हवलदार अनिल कुमार, बिलाल शेख, राजेश कुमार, ललित सिंह, लांस हवलदार सोमनाथ गौरई, प्रमोद चन्द्र भट्ट, अनिल कुमार , नायक गुरुसेवक सिंह, सैपर श्रीजीत एसपी, प्रीत जैना, सुरेन्द्र सिंह, प्रमोद सिंह द्वारा अपनी आर्मी बोट एवं सभी संशाधनों से युक्त होकर सम्पूर्ण कांवड़ मेला अवधि में सभी संवेदनशील गंगा घाटों पर मुस्तैद होकर रात-दिन निगरानी रखते हुए शिवभक्त कांवड़ियों/श्रद्धालुओं की गंगा में डूबने से बचाकर सुरक्षा की। साथ ही साथ इंडियन रेड़क्रॉस के तत्वाधान में शिवभक्त कांवड़ियों को गंगा की गहराई में स्नान नहीं करने तथा पुलों से नहीं कूदने के लिए जन जागरूकता भी माइकिंग करते हुए की गयी जिससे इस प्रकार की घटनाओं में कमी भी आयी। जिसके लिए बीईजी आर्मी के सभी सैनिकों एवं इंडियन रेड़क्रास की शिवभक्त कांवड़ियों एवं जन समाज एवं जिला प्रशासन द्वारा मुक्त कंठ से सराहना की जा रही है। इंडियन रेडक्रास सचिव डॉ. नरेश चौधरी ने कहा कि इस वर्ष जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की विशेष पहल पर अत्यधिक भीड़ होने के उपरान्त रास्ता बन्द होने की स्थिति में घायलों को जरूरत पड़ने पर इंडियन रेडक्रास द्वारा प्राथमिक उपचार के उपरान्त बीईजी मोटर बोट द्वारा तुरन्त बिरला घाट तक पहुंचाया जा सके तथा बिरलाघाट पर अस्थायी चिकित्सा शिविर में स्थित एम्बुलेंस के माध्यम से बिना समय गवायें जिला चिकित्सालय में पहुंचाने की व्यवस्था की गयी, परन्तु शिव भोले एवं गंगा मां के आर्शीवाद से इस प्रकार की आवश्यकता नहीं पड़ी।
डॉ. नरेश चौधरी ने अवगत कराया कि कांवड़ मेला 2025 में जल पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ के अतिरिक्त बीईजी आर्मी तैराक दलों ने 129 शिवभक्त कांवड़ियों की गंगा में डूबने से बहुमूल्य जीवन बचाया तथा उनको प्राथमिक उपचार के बाद गंतव्य स्थानों में प्रस्थान कराने में सक्रिय सहभागिता की तथा सेना द्वारा सीमाओं पर रक्षा के समान ही जो उत्कृष्ठ समर्पित सेवा कांवड़ मेले में की गयी वह अतुलनीय है।

जिला प्रशासन एवं समाजसेवी संगठनों ने चलाया स्वच्छता अभियान

हरिद्वार 26 जुलाई - मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में कांवड़ यात्रा के सफल संचालन के पश्चात स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने, जनपद में साफ-सुथरा व स्वच्छ वातावरण हेतु जिला प्रशासन द्वारा सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक तथा शैक्षणिक संगठनों के सहयोग से जनपद में बृहद स्तर पर सफाई अभियान चलाया गया। 
   जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल, सीडीओ आकांक्षा कोंडे द्वारा गंगा घाटों तथा सीसीआर के आसपास स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा उपाध्यक्ष एचआरडीए अंशुल सिंह द्वारा भी सफाई अभियान में प्रतिभाग किया गया।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि कांवड़ मेला संपन्न होने के बाद जगह-जगह सफाई अभियान 23 जुलाई की शाम को ही शुरू कर दिया गाय था। उन्होंने बताया कि बड़े पैमाने पर सफाई अभ्यिान हेतु 13 जोन में विभाजित करते हुए प्रत्येक जोन में एक सीनियर ऑफिसर के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें जिसमें  जिला प्रशासन के साथ ही क ई सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक, तथा शैक्षणिक संगठनों के द्वारा बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया गया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता एक ऐंसा विषय है, जिसकी परिकल्पना जनसहभागिता से ही पूरी की जा सकती है। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी कार्यक्रमों से नहीं बल्कि सभी की सहभागिता से ही स्वच्छ एवं सुन्दर शहर व जनपद के लक्ष्य को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सफाई केवल एक दिन का काम नहीं हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के प्रति जनता को जागरूक व प्रोत्साहित करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा प्रत्येक व्यक्ति कूड़ा निर्धारित स्थानों एवं डस्टबिन में डाले या कूड़े का उचित निस्तारण करें तो शहर में गन्दगी नहीं फैलेगी और शहर स्वच्छ व सुन्दर बनेगा। उन्होंने बताया कि विभिन्न विभागों के अधिकारियों को स्वछता अभियान में शामिल किया गया है तथा सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को अपनी-अपनी सम्पत्तियों को स्वछ बनाने के निर्देश दिये गये हैं। 
मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशेन में पूरे जिले में सुबह 8 बजे से स्वच्छता अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता एक ऐंसा काम है जोकि व्यक्ति को स्वयं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक करके व तथा प्रेरित करके ही आसानी से पूरे हरिद्वार को स्वच्छ बनाया जा सकता है। 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा से यह अभियान शुरू हुआ है। उन्होंने कहा कि गंगा मैया की सफाई वाकई में एक पुण्य का कार्य है जिसमें हम सभी लोगों को अपना सहयोग देना चाहिए उन्होंने कहा कि स्वच्छता एक सतत प्रक्रिया है और इसमें लोगों के लगातार सहयोग की आवश्यकता है।उन्होंने सभी से अपील की कि लगातार स्वच्छता अभियान के साथ जुड़े रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को कोई एक दिन ऐसा जरूर चिह्नित करना चाहिए जिसे हम सफाई के लिए समर्पित करें। उन्होंने कहा कि आज एक बहुत अच्छी पहल सभी लोगों के द्वारा देखने को मिली है, काफी भारी संख्या में लोग आए हैं और अपने-अपने क्षेत्र एवं चौक को चुनकर लगातार सफाई की गई है। 
सफाई अभियान में उपाध्यक्ष एचआरडीए अंशुल सिंह, डीएफओ वैभव सिंह, एसपी सिटी पंकज गैरोला, सचिव एचआरडीए मनीष सिंह, उप जिलाधिकारी जितेन्द्र कुमार, परियोजना निदेशक केएन तिवारी, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, मुख्य कृषि अधिकारी गोपाल भण्डारी, जिला पंचायतराज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह, खण्ड विकास अधिकारी सुमन कुटियाल, बीजेपी जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, महामंत्री आशु चौधरी सहित सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक, तथा शैक्षणिक संगठनों के पदाधिकारी, सदस्य व जन समूह उपस्थित था।

श्री पंचायती अखाड़ा निंरजनी में आयोजित किया गया सम्मान समारोह

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्री महंत रविंद्र पुरी महाराज ने  डीएम और एसएसपी को किया सम्मानित*

हरिद्वार 25 जुलाई – पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के श्री मनसा देवी चरण पादुका मंदिर परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल को सम्मानित किया गया। कांवड़ मेला सकुशल संपन्न होने के बाद शुक्रवार को श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया। 

शुक्रवार को आयोजित सम्मान समारोह में कांवड़ मेले के दौरान ड्यूटी करने वाले प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों की श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने हौसला अफजाई की। इस दौरान मुख्य अतिथि डीएम मयूर दीक्षित ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार का कांवड़ मेला ऐतिहासिक रूप से अनुशासित और शांतिपूर्ण रहा। यह सब प्रशासन, पुलिस, नगर निगम और अन्य विभागों की संयुक्त टीम वर्क और समर्पण भावना से संभव हो पाया। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा रही। जिसमें हम सफल रहे। मेले में सहयोग और सम्मान करने पर श्रीमहंत रविंद्र पुरी का डीएम ने आभार व्यक्त करते है। साथ ही एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कहा कि श्रीमहंत रविंद्र पुरी का कुंभ, चारधाम यात्रा, कांवड़ यात्रा में बड़ा योगदान रहता है। कहा कि समाजसेवा में श्रीमहंत हमेशा तैयार रहते है। कहा कि कांवड़ मेले के दौरान हर पहलू पर बारीकी से निगरानी रखी गई। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए आधुनिक तकनीक का भी सहारा लिया गया। हरिद्वार में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ को व्यवस्थित करना एक चुनौती था। लेकिन पूरे पुलिस बल ने एक टीम की तरह कार्य कर इसे सफल बनाया। वहीं विशिष्ठ अतिथि मेयर किरण जैसल ने भी श्रीमहंत रविंद्र पुरी का आभार जताया। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने कहा कि इस बार का कांवड़ मेला पूर्ण सकुशल और व्यवस्थित रूप से सम्पन्न हुआ है। जो काम प्रदेश में सीएम पुष्कर सिंह धामी कर रहे है। ऐसा काम पहले कभी नहीं हुआ। कांवड़ मेले के लिए मैं सीएम धामी का विशेष धन्यवाद करता हूं। सीएम के मार्गदर्शन में यह सब संभव हो पाया। कहा कि कांवड़ मेले में रोजाना लाखों श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे, लेकिन कहीं कोई अव्यवस्था या बड़ी घटना नहीं घटी। यह हमारे अधिकारियों और कर्मचारियों की तत्परता और समर्पण का परिणाम है।कार्यक्रम का संचालन एस एम जे एन पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार बत्रा ने किया।

 इस दौरान अखाड़ा सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरी, महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि, श्रीमहंत राजगिरि,ट्रस्टी अनिल शर्मा आदि मौजूद रहे।

इन्हें समारोह में सम्मानित किया

एचआरडीए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह, सचिव मनीष सिंह, एमएनए नंदन कुमार, एडीएम दीपेंद्र सिंह नेगी, एडीएम एफआर चौहान, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, सेनानायक सुरजीत सिंह पंवार, एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा, एसपी सिटी पंकज गैरोला, एसडीएम जितेंद्र सिंह, एसपी जीआरपी तृप्ति भट्ट, सीएमओ आरके सिंह, कोतवाली प्रभारी रितेश शाह, अमरजीत सिंह आदि को सम्मानित किया गया।

कावड़ मेला कुशलतापूर्वक संपन्न होने पर डीएम और एस एस पी में किया भगवान शिव और गंगा जी का पूजा


*शिवरात्रि के अवसर पर कांवड़ मेले के सुकशल, सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न होने पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल  हरकी पौड़ी ब्रह्म कुंड पर मां गंगा  तथा श्री दक्षेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की तथा मां गंगा एवं श्री दक्षेश्वर महादेव का आशीर्वाद लिया।*

*इस कांवड़ मेले में लगभग चार करोड़ 50 लाख शिवभक्त हरिद्वार पहुंच कर गंगाजल लेकर रवाना हुए।*

*जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी आभार व्यक्त किया जिनके कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में कांवड़ मेला 2025 सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।*

 *जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कांवड़ मेला सफलता पूर्वक सम्पन्न होने पर सभी शिवभक्तों सहित जनपद वासियों एवं प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।*

*जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कांवड़ यात्रा को सुव्यवस्थित एवं सफलता पूर्व सम्पन्न कराने के लिए दिन रात व्यवस्थाओं में लगे अधिकारियों, कार्मिकों,पुलिस अधिकारियों एवं अर्ध सैनिक बलों का आभार एवं धन्यवाद किया।*


*कांवड़ यात्रा के सफलता पूर्वक सम्पन्न होने के उपरांत कांवड़ मेला क्षेत्र एवं कांवड़ पटरी में चलाया जाएगा विशेष स्वच्छता अभियान- जिलाधिकारी।*

*जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दक्षेश्वर महादेव मंदिर में श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज जी भेंटकर  आशीर्वाद लिया।*

हरिद्वार 23 जुलाई  ---- कांवड़ यात्रा सकुशल सफलतापूर्वक सम्पन्न होने पर शिवरात्रि के शुभ अवसर पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल हर की पौड़ी ब्रह्म कुंड पहुंच कर मां गंगा की पूजा अर्चना की तथा दुग्ध अभिषेक किया एवं मां गंगा के आशीर्वाद लिया एवं मां गंगा का आभार व्यक्त किया। इसके उपरांत जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री दक्षेश्वर महादेव मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किया और श्री दक्षेश्वर महादेव का आशीर्वाद लिया एवं महादेव का आभार व्यक्त किया।
                   प्रेस प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने कहा की इस वर्ष के कांवड़ मेले में लगभग 04 करोड़ 50 लाख शिवभक्त हरिद्वार पहुंच कर गंगा जल लेकर अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए।उन्होंने कहा कि मां गंगा एवं महादेव शिव की कृपा है कि करोड़ों भक्त आने के बाद भी कांवड़ मेला सकुशल एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया।
          उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में कार्य किया गया तथा उनके द्वारा उपलब्ध कराई गई सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य मूलभूत व्यवस्थाएं भी उपलब्ध कराई गई जिसके फलस्वरूप कांवड मेला सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ।
       उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का भी आभार व्यक्त किया कि जिनके कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में सुरक्षा व्यवस्था के साथ महत्वपूर्ण चुनौती यातायात व्यवस्था को भी सुव्यवस्थित ढंग से संचालित कराई गई।           
           उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों,पुलिस जवानों,पीआरडी,होमगार्ड ,अर्ध सैनिक बलों अधिकारियों एवं जवानों का भी  आभार व्यक्त किया,जिन्होंने दिन रात अपने दायित्वों का निर्वहन कुशलता एवं निष्ठा से किया। 
            उन्होंने सभी प्रशासनिक एवं जिला स्तरीय अधिकारियों एवं कार्मिकों,स्वयंसेवी संस्थाओं,व्यापार मंडल, जनप्रतिनिधियों संत समाज,जनपद वासियों एवं पर्यावरण मित्रो का भी आभार  व्यक्त किया,जिनके सहायक से कांवड़ यात्रा सफलतापूर्वक सम्पन्न कराई गई।इसके साथ ही उन्होंने प्रिंट,इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया के प्रेस प्रतिनिधियों का भी आभार व्यक्त किया,जिनके सहयोग से पुलिस द्वारा की गई यातायात व्यवस्था से लेकर जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का व्यापक स्तर से प्रचारित प्रसारित किया गया।
   जिलाधिकारी ने कहा कि कांवड़ यात्रा सकुशल एवं सफलतापूर्व संपन्न कराई गई है अब वेस्ट मैनेजमेंट को संपादित करने के लिए कांवड़ मेला क्षेत्र एवं कांवड़ पटरी मार्गों पर अगले तीन दिनों तक विशेष स्वच्छता एवं सफाई अभियान चलाया जाएगा जिसके लिए सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है।
       इस अवसर पर एचआरडीए सचिव मनीष कुमार,उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार,एसपी ट्रैफिक जितेंद्र मेहरा ,एसपी सदर जितेंद्र चौधरी,एसपी सिटी पंकज गैरोला ,अपर पुलिस अधीक्षक स्वप्न किशोर ,सीओ सिटी शिशुपाल नेगी,सीओ निहारिका सेमवाल ,तहसीलदार सचिन कुमार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे ।

सीसवाल धाम शिव कावड़ संघ द्वारा बहादराबाद में कांवड़ियों के लिए लगाया गया भोजन भंडारा



सीसवाल धाम शिव कावड़ संघ द्वारा हरिद्वार से करीब 18 किलोमीटर दूर बहादराबाद में हर साल 10 दिवसीय भंडारा लगाया जाता है

सीसवाल धाम शिव कावड़ संघ पिछले 20 सालों से लगा रहा भंडारा......  


 मंडी आदमपुर ,हरियाणा
सीसवाल  शिव-धाम  कावड़ संघ की ओर से कांवड़ियों के लिए पिछले 20 सालों से हर वर्ष 10 दिवसीय विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है।
इस भंडारे में प्रतिदिन 25-30 हजार कांवड़िये भगवान भोलेनाथ का प्रसाद ग्रहण करते हैं। इस भंडारे की मुख्य विशेषता यह है कि लगातार 10 दिनों तक 24 घंटे चलता है।
भंडारे में आदमपुर का मशहूर देशी घी का हलवा हर समय प्रसाद के रूप में बांटा जाता है। हरिद्वार से करीब 18 किलोमीटर दूर बहादराबाद में लगे भंडारे में भोजन प्रसाद के अलावा मेडिकल सेवाएं भी दी जा रही है। हजारों कावड़ियों के रहने, स्नान, शौच एवं सोने इत्यादि भी व्यवस्था की जाती हैं। 
 भंडारे में आई राशन सामग्री की  प्रशासन द्वारा पहले जांच
की जाती है, बकायदा घी व अन्य राशन सामग्री के सैंपल लेने के बाद ही भंडारे की अनुमति मिलती है।
सीसवाल धाम शिव मंदिर कमेटी के प्रधान घीसाराम जैन ने बताया कि संघ की ओर से हर साल कांवड़ियों के लिए हरिद्वार के बहादराबाद में विशाल भंडारा लगाया जाता है। इस 10 दिवसीय 20वें विशाल भंडारे में प्रतिदिन हजारों कांवड़िए प्रसाद ग्रहण कर रहे है।
भंडारे में रोजाना करीब पांच क्विंटल देशी घी का हलवा और 15 क्विंटल चावल तैयार किए जाते है। इसके अलावा 2-3 तरह की सब्जी, पूरी व चपाती बनाई जाती हैं। आदमपुर के अलावा अन्य जगहों से भी रोजाना सैकड़ों की संख्या में सेवादार भंडारे में सेवा करने के लिए पहुंचते  हैं। अब तक 10 लाख से अधिक कांवड़ियो को भोजन प्रसाद ग्रहण किया,है। भंडारे में साधू संतो के  अलावा  जन प्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों  का भी आगमन होता है।

उत्तराखंड के सीएम से मिलकर सीसवाल धाम शिव मंदिर कमेटी में आने का निमंत्रण प्रधान घीसाराम जैन, एवं आदमपुर व्यापार मंडल से तरसेम गोयल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह  धामी को दिया एवं  बताया कि हरियाणा के गांव सीसवाल में साढ़े 700 साल से अधिक पुराना मंदिर है जहां प्राकृतिक शिव लिंग  स्थापित है।

 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर उन्हें बहादराबाद में  हर साल लगाये जा रहे विशाल भंडारे के बारे मे भी अवगत कराया कि हजारों कांवड़ियों  के द्वारा प्राचीन शिवालय मंदिर में जलाभिषेक किया जाता है।
महाशिवरात्रि के अवसर पर सीसवाल धाम में अर्धनारीश्वर के रूप में होगा भोलेनाथ का श्रृंगार सीसवाल धाम में महाशिवरात्रि के मौके पर 22 जुलाई को अर्धनारीश्वर के रूप में भगवान भोलेनाथ का शृंगार किया जाएगा। बाबा का विशेष शृंगार इंदौर, जयपुर व हरिद्वार भक्त करेंगे। शिवरात्रि की पूर्व संध्या पर सीसवाल धाम में भव्य जागरण कर अगले दिन विशाल मेला लगाया जाएगा। मेला संयोजक राकेश शर्मा ने बताया कि सीसवाल धाम में शिवरात्रि पर 22 जुलाई की शाम को भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसके बाद कांवड़ियों द्वारा लाई गई कांवड़ें चढ़ाई जाएंगी। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में लोक निर्माण विभाग मंत्री रणबीर सिंह गंगवा शिरकत करेंगे। अध्यक्षता जेपी मिंडा ग्रुप के चेयरमैन अश्वनी मिंडा करेंगे। मेले पर 23 जुलाई को मंदिर प्रांगण में करोड़ों रुपए की लागत से बनने जा रही आधुनिक धर्मशाला की नींव रखी जाएगी। इस अवसर पर हरिद्वार  के साधू- संतो को भी आमंत्रित किया गया है।

हरिद्वार में अंतिम चरण में पहुंची कांवर यात्रा

*
*कांवड़ यात्रा में उमड़ रहा है आस्था का सैलाब।*

*जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल  कांवड़ यात्रा को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए कांवड़ यात्रा पर रख रहे है पैनी नजर।*

*जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सीसीआर कंट्रोल रूम से ड्रोन और सीसीटीवी के माध्यम से पूरे कांवड़ मेला क्षेत्र एवं कांवड़ यात्रा मार्गों की कर रहे है कड़ी निगरानी।*

*जिन क्षेत्रों में यातायात बाधित हो रहा है संबंधित क्षेत्र के जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सुरक्षा बलों को यातायात सुचारू रखने के दिए जा रहे है निर्देश।*

      
हरिद्वार 22 जुलाई 2025 कांवड़ व्यक्त अपने अंतिम पड़ाव में है तथा हरिद्वार में शिवभक्तों का आस्था का सैलाब उमड़ रहा है,कावंड यात्रा को सुव्यवस्थित,सुगम एवं सुरक्षित ढंग से संचालित करने के खिलाए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल पूरी कांवड़ यात्रा की निगरानी की जा रही है तथा सभी व्यवस्थाओं को दूरस्त रखने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जा रहा है
 जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सीसीआर में कंट्रोल रूम पहुंच कर ड्रोन एवं सीसीटीवी के माध्यम से पूरी कांवड़ यात्रा पर कड़ी निगरानी रखे हुए है,तथा जिस चौराहा एवं स्थान पर यातायात बाधित होने एवं कोई सुविधा उपलब्ध कराए जाने के लिए संबंधित अधिकारियों को दूरसंचार के माध्यम से निर्देशित किया जा रहा है ताकि उस क्षेत्र की यातायात व्यवस्था एवं सुविधा को तत्परता से सुव्यवस्थित किया जा रहा है।

भाजपायों ने कांवरियों का किया पुष्प वर्षा कर अभिनंदन

भाजपा कार्यकर्ताओं ने की कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा
हरिद्वार, 21 जुलाई। रानीपुर विधायक आदेश चौहान के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शंकराचार्य चौक पर कांवड़ लेकर अपने गंतव्यों की और लौट रहे कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता डा.विशाल गर्ग। पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल। युवा मोर्चा जिला महामंत्री अभिनव चौहान, जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे। विधायक आदेश चौहान ने कहा कि भगवान शिव के भक्तों की भक्ति से देशवासियों को प्रेरणा मिलती है। सैकड़ां मील पैदल चलकर मां गंगा के तट पर शिव भक्त आस्था के साथ पहुंचते हैं। धर्मनगरी के लोगों को शिव भक्त कांवड़ियों की सेवा में अपना योगदान अवश्य देना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शिव भक्त कावड़ियों के लिए सुविधा प्रदान कर रहे हैं। वरिष्ठ भाजपा नेता डा.विशाल गर्ग ने कहा कि चारों ओर हर-हर महादेव के जयकारो भक्ति से शराबोर नजारा हिंदू संस्कृति को जताता है। देश दुनिया में सनातन संस्कृति का प्रचार हो रहा है। भगवान शिव के भक्तों की सेवा अवश्य ही फलदाई होती है। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कावड़ यात्रा को से कुशल संपन्न करने के लिए हर सुविधा प्रदान कर रहे हैं। पुलिसकर्मी रात दिन कावड़ियों की सेवा में जुटे हुए हैं। कावड़ियां की सेवा करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है। युवा भाजपा नेता और कार्यक्रम संयोजक वासु पाराशर ने कहा कांवड़ियों का यह अद्भुत उत्साह, उनकी आस्था और शिवभक्ति हम सभी को ऊर्जा और सकारात्मकता से भर देता है।

बजरंग दल ने लगाया कांवरियों के लिए चिकित्सा शिविर

बजरंगदल के चिकित्सा सेवा शिविर का शुभारंभ 
कांवड़ यात्रा हिन्दू समाज की शक्ति का प्रकटीकरण – अनुज वालिया 

हरिद्वार 20 जुलाई कांवड़ यात्रा में हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की तरफ प्रस्थान कर रहें शिवभक्त कांवड़ यात्रियों की सेवा एवं चिकित्सा हेतू बजरंगदल के तत्वाधान में ग्राम पंजनहेड़ी में एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ बजरंगदल उत्तराखण्ड के प्रांत संयोजक अनुज वालिया ने किया.

चिकित्सा शिविर शुभारंभ पर अनुज वालिया ने कहा कि प्रतिदिन लाखों की संख्या में हरिद्वार पहुंच रहें शिवभक्त कांवड़ यात्री गंगाजल लेकर अपने गंतव्य को निरंतर प्रस्थान कर रहें हैं. कांवड़ यात्रा भगवान शिव की अनन्य भक्ति, तपस्या एवं समर्पण का प्रतीक हैं. भगवान से प्रेम और विश्वास के कारण अति दुर्गम विकट पैदल यात्रा शिवभक्त कांवड़ यात्री आसानी से पूरा कर लेता हैं. कांवड़ यात्रा के माध्यम से हिन्दू समाज की एकता का प्रगटीकरण स्वयंमेव ही हो जाता हैं. बजरंगदल अपने ध्येय वाक्य "सेवा सुरक्षा संस्कार" के अनुरुप इस विशाल कांवड़ यात्रा में सेवा के विभिन्न केंद्र स्थापित कर सेवा के अदभुत उदाहरण प्रस्तुत कर रहा हैं. 

अनुज वालिया ने हरिद्वार प्रशासन एवं पुलिस की व्यवस्थाओं को जमकर सराहा और उन्हें बधाई देते हुए कहा कि कही भी उनकी व्यवस्था खराब नहीं हैं, हरिद्वार के आम जनमानस को कोई परेशानी नहीं है. कर्तव्यनिष्ठ पुलिस कर्मचारी, होमगार्ड विनम्र भाव से तत्परता के साथ कार्य कर रहें हैं. उन्होंने उत्तराखण्ड होमगार्ड के जवान पदम सिंह एवं पुलिस के जवान सचिन रावत को पुष्पमाला पहना कर स्वागत किया और उनकी कर्तव्यनिष्ठा को जमकर सराहा. कांवड़ चिकित्सा शिविर के शुभारंभ अवसर पर डॉ.बिजेंद्र चौहान, सौरभ चौहान, जीवेंद्र तोमर, रोहित शास्त्री, नाथीराम चौहान, मनोज चौहान, ललित चौहान, श्रवण चौहान, अभिषेक चौहान अक्षय शर्मा, अनुज चौहान उपस्थित रहें.

हरिद्वार के सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की योगी से मुलाकात



*लखनऊ में सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की भेंट*

*संवाद और सहयोग, सीमावर्ती क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास का आधार बनेगा: त्रिवेंद्र*

लखनऊ 19 जुलाई हरिद्वार के सांसद एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी ने आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी से भेंट कर उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश की सीमा से जुड़े महत्त्वपूर्ण विकासीय विषयों पर संवाद किया।

भेंट के दौरान इकबालपुर-नागल सिंचाई परियोजना को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। सांसद श्री रावत ने इस महत्त्वपूर्ण परियोजना हेतु पूर्व में उत्तर प्रदेश सरकार को प्रेषित प्रस्ताव का उल्लेख करते हुए अनुरोध किया कि इसे केंद्र सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के समक्ष शीघ्रता से प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के क्रियान्वयन से दोनों राज्यों की सीमा पर बसे लगभग 5 लाख नागरिकों को सिंचाई, कृषि एवं जल आपूर्ति के क्षेत्र में प्रत्यक्ष लाभ प्राप्त होगा।

इस अवसर पर सांसद श्री रावत ने लिब्बरहेड़ी नहर पर स्थित क्षतिग्रस्त पुल की स्थिति पर भी ध्यान आकर्षित कराया। उन्होंने बताया कि इस पुल के क्षतिग्रस्त होने से किसानों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है और इसके शीघ्र पुनर्निर्माण की आवश्यकता है। उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री से शीघ्र आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया।
सांसद श्री रावत ने कहा, कि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों के समन्वित विकास के लिए यह संवाद और सहयोग की भावना अत्यंत आवश्यक है। यह पहल न केवल कृषि और सिंचाई सुविधाओं को सुदृढ़ करेगी, बल्कि दोनों राज्यों के आपसी समन्वय को भी नई दिशा प्रदान करेगी।

यह भेंट दोनों राज्यों के हित में कार्य कर रही विकासपरक सोच को और मजबूती प्रदान करने वाली सिद्ध होगी।

संत मंडल आश्रम में महामंडलेश्वर स्वामी राम मुनि जी के सानिध्य में प्रतिदिन हो रही है कावड़ यात्रियों की सेवा


*सन्त मण्डल आश्रम में लगातार चल रहा है कांवडियों के लिए निःशुल्क लंगर* : स्वामी राम मुनि

हरिद्वार 19जुलई  श्रावण मास शिवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर हरिद्वार के विभिन्न मठों और आश्रमों में कांवड़ियों ओर श्रद्धालुओं का भारी सैलाब उमड़ पड़ा है। इस माह में भगवान भोलेनाथ के प्रति श्रद्धा, समर्पण और निष्ठा व्यक्त करने के रूप में कांवड़ यात्रा मेला हरिद्वार में आयोजित किया जाता है। हरिद्वार हर की पौड़ी के समीप स्थित भीमगोडा में सन्त मण्डल आश्रम के महामंडलेश्वर राम मुनि जी महाराज के आश्रम में भी सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें देखी गईं। आश्रम में श्रद्धालुओं के लिए प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी निःशुल्क लंगर सेवा एवं ठहरने की व्यवस्था हेतू सेवाकार्य लगातार जारी है।

पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी राम मुनि जी ने इस अवसर पर भक्तों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि श्रावण मास कांवड़ यात्रा का एक अत्यंत पवित्र और अर्थपूर्ण पर्व है। उन्होंने कहा कि भगवान भोलेनाथ अपने भक्तों को शुद्ध आचरण, सात्विक जीवन और आत्मिक उन्नति का मार्ग दिखाते हैं। जिस प्रकार श्रवण कुमार ने अपने माता पिता के लिये कांवड़ यात्रा की थी उसी प्रकार समस्त भक्तगण इस कांवड़ यात्रा से माता पिता के अच्छे जीवन की कामना और सभी बाधाओं से ऊपर उठकर आध्यात्मिक प्रकाश की ओर अग्रसर होते है।

राम मुनिजी ने आगे कहा कि भारत एक सांस्कृतिक और सनातन परंपरा का जीवंत केंद्र है। यह वही भूमि है, जहां भगवान राम और श्रीकृष्ण जैसे महापुरुषों ने जन्म लिया, जिन्होंने स्वयं भी गुरु को पूज्य मानकर आचरण किया। उन्होंने कहा कि गुरुत्व वह तत्व है, जो अज्ञान रूपी अंधकार से निकालकर ज्ञान के प्रकाश की ओर ले जाता है। जो गुरु को हृदय में धारण करता है, वही ब्रह्म तत्व एवं ईश्वर को पाने का स्वप्न पूरा करता है।
सन्त मण्डल आश्रम की लंगर सेवा में डॉ ओमप्रकाश कलरखेड़ा, राकेश फौजी अबोहर, हरिकिशन, शंकर लाल शर्मा, रविन्द्र माहर, सुभाष झरवाल, सुभाष आसमान खेडा, छबीला राम, रूपराम, अमरचंद, धर्मपाल, रजनी, सत्यवान इत्यादि सेवादार कर रहे सेवा।

प्रशासनिक लापरवाही के कारण धूमिल होती जा रही है ऋषिकुल आयुर्वैदिक कॉलेज की छवि

महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की धरोहर ऋषिकुल को समाप्त करने का चल रहा है षड्यंत्र 

ऋषिकुल प्रशासन की अकर्मण्यता, लापरवाही बन रही है ऋषिकुल कॉलेज को खत्म करने का कारण 

पूर्व कुलपति प्रोफेसर सुनील जोशी के समय में संस्था का हो रहा था उत्तरोत्तर विकास उनके सेवानिवृत्त होते ही लग गया संस्था पर ग्रहण

उत्तराखंड की सांस्कृतिक और आयुर्वेदिक विरासत का प्रतीक ऋषिकुल राजकीय स्नातकोत्तर आयुर्वेदिक महाविद्यालय, जो 1919 से देशभर में प्राचीन आयुर्वेदिक चिकित्सा शिक्षा इसकी ज्ञान गंगा प्रवाहित कर रहा है, इन दिनों मान्यता संकट के भंवर में उलझा हुआ है।
इस पूरे प्रकरण में हुई लापरवाही पर सचिव आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग, श्री दीपेन्द्र चौधरी, IAS ने सख्त तेवर दिखाते हुए सचिवालय में समीक्षा बैठक कर अधिकारियों की क्लास ले डाली।


सदियों पुरानी गरिमा पर लापरवाही का धब्बा

महामना मदनमोहन मालवीय द्वारा स्थापित वर्तमान में उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के नाम से विख्यात  हरिद्वार के केंद्र में गंगा तट के पास स्थित ऋषिकुल परिसर न केवल भारत के सबसे पुराने आयुर्वेदिक शिक्षण संस्थानों में से एक है, बल्कि उत्तराखंड की शैक्षणिक और आध्यात्मिक धरोहर भी है। एक सदी से अधिक पुराने इस संस्थान में आधुनिक व्याख्यान कक्ष, शास्त्रीय ग्रंथों से सुसज्जित विशाल पुस्तकालय और अनुसंधान प्रयोगशालाएँ मौजूद हैं।

कॉलेज से संबद्ध अस्पताल पंचकर्म केंद्र, विशेष उपचार इकाइयों और नैदानिक सुविधाओं से युक्त है, जो छात्रों को वास्तविक परिदृश्यों में प्रशिक्षण देता है और स्थानीय लोगों को समग्र स्वास्थ्य सेवा भी प्रदान करता है।

लेकिन अब, भारतीय चिकित्सा पद्धति के लिए राष्ट्रीय आयोग द्वारा कॉलेज की सम्बद्धता के लिए कराए गए निरीक्षण की रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि कॉलेज ने BAMS पाठ्यक्रम की मान्यता के लिए जरूरी मापदंड पूरे नहीं किए। अस्पताल में मरीजों की संख्या को लेकर हेराफेरी, अधूरी फैकल्टी, अनुपलब्ध लेबर रूम, निष्क्रिय पंचकर्म इकाई, अपूर्ण लाइब्रेरी, और दवाओं की भारी कमी जैसी कमियां राष्ट्रीय स्तर की जांच में उजागर हुईं।


सचिव का फूटा गुस्सा: "लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी"

देहरादून सचिवालय में विभागीय समीक्षा के दौरान आयुष सचिव दीपेन्द्र चौधरी ने संबंधित अधिकारियों को  चेतावनी दी व बहुत सख्त निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा:

 " की आयुष शिक्षा विभाग द्वारा पूर्व में ही 28 मार्च को सचिव के पत्र द्वारा तात्कालिक रूप से शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक आवश्यकताओं के लिए स्वीकृति प्रदान की गई थी। इसको विश्वविद्यालय द्वारा अपने स्तर पर पूरा किया जाना। तथा विश्वविद्यालय द्वारा जो भी आवश्यकताओं के लिए फंड की बजट की मांग की गई थी उसको भी स्वीकृत किया गया था। फंड उपलब्ध होने के बावजूद उपयोग नहीं किया गया, यह न केवल लापरवाही है, बल्कि संस्थान के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने कहा लापरवाही अधिकारियों की बर्दाश्त नहीं की जाएगी सख्त एक्शन लिया जाएगा। सरकार जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है। संबंधित अधिकारी अपनी कार्य प्रणाली में सुधार करें या अपने पदों को छोड़कर जाएं"

उन्होंने बताया कि आयुष विभाग ने समय-समय पर फंड मुहैया कराया, लेकिन कॉलेज प्रशासन और अधीनस्थ तंत्र ने उसे खर्च करने में घोर उदासीनता दिखाई जो अत्यंत चिंताजनक है।

"उन्होंने कहा कि ऋषि कुल कॉलेज  शिक्षा का प्राचीन आधार स्तंभ होने के साथ-साथ एक देश की अमूल्य विरासत है जिसके उच्चीकरण के लिए इसका 178 करोड़ का प्रोजेक्ट भी भारत सरकार के आयुष मंत्रालयद्वारा  द्वारा पास किया गया है ।जिसका डीपीआर भी स्वीकृत हो गया है तथा प्रोजेक्ट अपने अग्रिम चरण में कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि मेरा कॉलेज के साथ भावनात्मक लगाव भी है। जब मैं हरिद्वार का डीएम था । तब मालवीय सभागार में कई बार मेरा जाना हुआ। सरकार इसके स्तर को सुधारने के लिए निरंतर प्रयासरत है और शीघ्र ही व्यवस्था में सुधार किया जाएगा। –जहां यह भी बताते चलें कि कुंभ मेला 2021 में तत्कालीन कुलपति डॉक्टर सुनील जोशी के प्रयासों से नेत्र कुंभ का जहां ऋषिकुल परिसर में आयोजन किया गया वहीं ऑडिटोरियम का भी जिर्णोद्धार  कराया गया था यह सक्षम संस्था का ही प्रयास था कि उन्होंने तत्कालीन कुलपति प्रोफेसर सुनील जोशी के आग्रह पर इसका खर्चा भी स्वयं ही वहन किया था लेकिन यहां यह बड़ा दुख का विषय है कि सरकार द्वारा प्रदान  पैसे का भी इस्तेमाल ऋषिकुल परिसर को सुधारने में नहीं किया गया । 

ऋषिकुल की दयनीय दशा पर दुख प्रकट करते हुए आयुष सचिव दीपेंद्र चौधरी ने कहा कि ऋषि कुल आयुर्वेद कॉलेज से मेरा व्यक्तिगत और भावनात्मक जुड़ाव है। यह महज एक संस्थान नहीं, बल्कि ऋषिकुल गुरुकुल कोलेज आयुर्वेद की आत्मा है। हमारे उत्तराखंड, हरिद्वार की सांस्कृतिक विरासत का हिस्सा है।" उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में आयुर्वेद और योग को वैश्विक पहचान मिल रही है, तो ऐसे में उत्तराखंड का यह प्रमुख संस्थान यदि मान्यता से वंचित रह जाए, तो यह न केवल राज्य की छवि को धूमिल करेगा बल्कि राष्ट्रीय अस्मिता को भी ठेस पहुंचाएगा।


सचिव ने यह भी आश्वस्त किया कि:

 "हमारी टीम लगातार निरीक्षण रिपोर्ट की समीक्षा कर रही है। जिन मापदंडों के अनुसार मान्यता प्रभावित हुई है, उन्हें दुरुस्त करने के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं। जहां  जरूरत है, वहां भी नियमानुसार नियुक्तियों की प्रक्रिया की जायेगी।"

उन्होंने कुलसचिव अधिकारियों प्रोफेसरओपी सिंह को ऋषिकुल की मान्यता लाने के लिए तत्काल यथा आवश्यक कदम उठाने के लिए निर्देशित किया।  उनको निर्देशित किया कि आयोग में आवेदन के लिए पुनः शपथ पत्र के दाखिल कर आयोग के साथ वार्ता करें। और उनकी रिपोर्ट में जो भी कमियां हैं उनको तत्काल दूर करें और जो भी शासन स्तर पर मदद की आवश्यकता होगी उसको प्रदान किया जाएगा। साथ ही  विश्वविद्यालय के अन्य मुद्दों पर वार्ता करके   आगामी 30 दिनों में प्रगति की स्पष्ट रिपोर्ट प्रस्तुत करें। सचिव ने निर्देश दिए कि अस्पताल में मरीजों की संख्या, पंचकर्म इकाइयों की क्रियाशीलता और शिक्षा गुणवत्ता को सुधारा जाए।

धरोहर को पुनर्जीवित करने की चुनौती

यह साफ है कि ऋषिकुल केवल एक संस्थान नहीं है — यह उत्तराखंड की पहचान है। इसके अस्तित्व और गुणवत्ता को लेकर सचिव दीपेन्द्र चौधरी की गंभीरता अब रंग लाएगी या नहीं, यह आने वाले कुछ हफ्तों में स्पष्ट होगा।

लेकिन एक बात निश्चित है — अब लापरवाही की कोई जगह नहीं है। या तो सिस्टम सुधरेगा, या जवाबदेही तय होगी।

  (संजय वर्मा )


लाल माता वैष्णो देवी मंदिर में मनाया गया मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा वार्षिक समारोह

मातृशक्ति का सम्मान करना सिखाती है हमारी संस्कृति: भक्त दुर्गादास

वैष्णो देवी मंदिर में धूमधाम से मनाया गया मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह
श्रद्धा, भक्ति और भजनों से गूंजा मंदिर परिसर

हरिद्वार 17 जुलाई। तीर्थनगरी हरिद्वार के उत्तरी क्षेत्र सप्तसरोवर स्थित सिद्धपीठ पवित्र गुफा वाली वैष्णो देवी मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह अत्यन्त श्रद्धा एवं उत्साह के साथ आयोजित किया गया। इस पावन अवसर पर मंदिर परिसर में माता के भजनों की गूंज से उपस्थित भक्तजन भक्ति रस में सराबोर हो गए। 
मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के शुभारंभ के अवसर पर मंदिर संचालक भक्त दुर्गादास ने उपस्थित भक्तजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के पवित्र दिन ही मंदिर में माता वैष्णो देवी की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा विधिवत रूप से की गई थी। उन्होंने बताया कि यह मंदिर पूज्य माता लाल देवी की प्रेरणा से वैष्णो देवी मंदिर (कटरा, जम्मू) की तर्ज पर हरिद्वार में निर्मित किया गया है, ताकि श्रद्धालु बिना लंबी यात्रा के भी मां वैष्णो देवी के दर्शन कर सकें। भक्त दुर्गादास ने कहा कि आतंकवाद के दौर में जब वैष्णों देवी जाना अत्यन्त कठिन हो गया था, तब पूज्य लाल माता जी ने श्रद्धालुओं की भावना को समझते हुए तीर्थनगरी हरिद्वार में वैष्णों देवी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कर श्रद्धालुओं को हरिद्वार में ही वैष्णों देवी मन्दिर व गुफा दर्शन का सौभाग्य प्रदान किया था। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति मातृशक्ति का सम्मान करना सिखाती है, उसी परम्परा के तहत आज मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के वार्षिक उत्सव के अवसर पर अखंड परमधाम में कथा वाचन का प्रशिक्षण ले रही 46 साध्वियों का मंदिर परिसर में स्वागत किया गया। मंदिर संचालक भक्त दुर्गादास ने सभी साध्वियों का पुष्पवर्षा कर अभिनंदन किया। इन साध्वियों ने युग पुरुष स्वामी परमानंद गिरि महाराज के आदेश पर माता रानी की भेंटे और भजन प्रस्तुत किए, जिनकी मधुर ध्वनि से संपूर्ण मंदिर परिसर भक्तिमय हो उठा।
माता के भजनों और भेंटों ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। उपस्थित भक्तजन मंत्रमुग्ध होकर भजनों में लीन हो गए और पूरे वातावरण में एक अलौकिक ऊर्जा का संचार हुआ। यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक रहा, बल्कि यह महिला साध्वी परंपरा को भी सशक्त करने वाला रहा।
समारोह के अंत में मंदिर की परंपरा के अनुसार साधु-संतों को ससम्मान भोजन प्रसाद वितरित किया गया। आयोजन में स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ-साथ दूर-दराज से आए भक्तों ने भी भाग लिया और इस पावन अवसर को अपनी उपस्थिति से पावन बनाया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्रेरणा से वरिष्ठ भाजपा नेता विशाल गर्ग ने सिडकुल पुलिस चौकी परिसर मे "एक पेड़ मां के नाम " किया रोपित

वरिष्ठ भाजपा नेता डा.विशाल गर्ग ने सिडकुल चौकी परिसर में किया पौधारोपण

हरिद्वार, 17 जुलाई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत शुरू किए गए पधारो वन अभियान के तहत वरिष्ठ भाजपा नेता डा.विशाल गर्ग ने रोटरी क्लब कनखल की और से नवनिर्मित थाना सिडकुल चौकी परिसर में मां के नाम पेड़ लगाया। इस दौरान उनकी माता नरेश रानी गर्ग भी उनके साथ मौजूद रही। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि यह मां के साथ प्रकृति को प्रणाम करने अवसर है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा शुरू किया पधारो वन अभियान हरेला पर्व पर प्रकृति और मातृत्व का समर्पित एक सुंदर प्रयास है। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि एक पेड़ सिर्फ हरियाली नही बल्कि मां के प्रेम, आशीर्वाद और भविष्य की सांस है। सभी इस अभियान से जुड़े और अपने जीवन की जड़ों को हरियाली में बदलें। इस दौरान रोटरी क्लब कनखल के सचिव राजीव अरोड़ा, गौरव, नरेश रानी गर्ग, पुलिसकर्मी अनुज चौधरी, मीनाक्षी बिष्ट व सुभाष मौजूद रहे।

बीईजी तैराक दल ने अब तक बचाई 22 कांवरियों की जान

शिव भक्त कांवडियों की सुरक्षा में मुस्तैद  बीईजी आर्मी तैराक दल  रोजाना बचा रहा हैं श्रद्धालुओं का बहुमूल्य जीवन

हरिद्वार 17 जुलाई 2025। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमेन्द्र डोबाल के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक नगर पंकज गैरोला, अपर जिलाधिकारी फिंचाराम के मुख्य संयोजन एवं बीईजी आर्मी तैराक दल के नोडल अधिकारी इंडियन रेडक्रास सचिव डॉ. नरेश चौधरी के संयोजन में बीईजी आर्मी के तैराक दलों ने अपनी मोटर बोटों एवं सभी संशाधनों के साथ कांवडियों की सुरक्षा के लिये गंगा के विभिन्न घाटों पर तैनात होकर अपनी पूर्ण कर्मठता से कांवडियों को डूबने से बचाने के लिये अपनी सम्पूर्ण शक्ति झोंक दी जिसकी कांवडियों/श्रद्धालुओं/यात्रियों द्वारा मुक्त कंठ से सराहना की जा रही है। कांवड मेला इस समय अपने पूर्ण चरम भीपर है जिसमें लाखों कांवडिये रोजाना हरिद्वार से जल लेकर अपने-अपने गंतव्य स्थानों पर प्रस्थान कर रहे हैं। कांविडयों द्वारा गंगा स्नान के साथ-साथ गंगा में गहराई में जाकर तैरने की कोशिश की जाती है जिसके कारण कांवड़ियों की गंगा में डूबने की घटना होती है। इसी को मध्यनजर रखते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की विशेष पहल पर बीईजी आर्मी के कमाण्डेंट ब्रिगेडियर के.पी. सिंह, कर्नल अभिषेक पोखरियाल, ले. कर्नल विवेक सिंह, मेजर एलपी काम्बोज के नेतृत्व में सूबेदार लखबीर सिंह, नायब सूबेदार कुलविन्दर सिंह, हवलदार तन्मय, हवलदार अनिल कुमार, लांसनायक अमित कुमार यादव, सोमनाथ, प्रमोद चन्द्र अनिल कुमार, राजेश कुमार, हवलदार त्रिलोक सिंह, नायक जगमीत सिंह, सैपर सुरेन्द्र सिंह, सैपर गुडडू सिंह, सैपर श्रीजीत एसपी, सैपर प्रीतम द्वारा कांवड मेला क्षेत्र हरकी पैड़ी के आसपास के सभी घाट, गऊघाट, सुभाषघाट, सीसीआर घाट, कुशाघाट, हाथीपुल, रोडी बेलवाला घाट, रामघाट, विष्णुघाट, हनुमान घाट, बिरला घाट, अलकनन्दा घाट तथा रुड़की गंग नहर के गणेश पुल, सोलानी पुल, पिरान कलियर, धनौरी तक के सभी क्षेत्रों में लगातार निगरानी की जा रही है। जहां से भी देखने में आता है अथवा सूचना प्राप्त होती है कि कोई कांवडिया/श्रद्धालु गंगा में डूब रहा है तो तुरन्त आर्मी तैराक दल के सैनिक अपनी मोटर बोट से मौके पर पहंुचकर कांवडियों की जान बचा रहे हैं। बीईजी आर्मी तैराक दलों ने अब तक 22 शिवभक्त्त कांवड़ियों की जान बचाकर रेडक्रास स्वयंसेवकों द्वारा प्राथमिक उपचार उपरान्त सुरक्षित कर गंतव्य स्थानों को प्रस्थान कर दिया है जिसके लिए सभी कांवड़ियों एवं उनके परिवारों द्वारा बीईजी आर्मी, इंडियन रेड़क्रास एवं जिला प्रशासन की सराहना की जा रही है। बीईजी आर्मी तैराक दल के नोडल अधिकारी इंडियन रेडक्रास सचिव डॉ. नरेश चौधरी ने अवगत कराया कि इस वर्ष भी कांवडियों की अपार बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा जल पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के साथ बीईजी आर्मी तैराक दलों को भी संवेदनशील कांवड़ मेला क्षेत्रों में तैनात कराया गया जोकि सम्पूर्ण कांवड़ मेला क्षेत्रों में कांवडियों/श्रद्धालुओं/यात्रियों को गंगा में डूबने से बचाने के लिए समर्पित होकर सच्ची सेवा कर रहे हैं। जिसके लिये भारतीय सेना हमेशा अग्रणीय रहती है और जन समाज भी कांवड़ियों के साथ-साथ सैनिकों का सम्मान करते हुए प्रशंसा कर रहा है। आर्मी तैराक दलों के साथ इंडियन रेड़क्रास स्वयंसेवक भी कांवड़ियों /श्रद्धालुओं को प्राथमिक उपचार तो दे ही रहे हैं साथ ही कांवड़ियों से गंगा में गहराई में नहीं जाने तथा पुलों से नहीं कूदने की अपील भी माइकिंग कर प्रसारित कर रहे हैं।

भारी बारिश में डीएम एस एस पी ने जवानों का बढ़ाया हौसला कांवड़ियों को बांटे फल



*भारी बारीश के बीच कांवड़ मार्ग एवं सिटी क्षेत्र के भ्रमण पर पहुंचे डीएम एवं एसएसपी*

*अलकनंदा तिराहे सहित विभिन्न ड्यूटी प्वाइंट पर जवानों से जाना जारी यात्रा का हाल*

*प्रस्थान कर रहे कांवड़ियों को फल, जल इत्यादि का किया वितरण*

करवट बदलते मौसम और भारी बारीश के बीच डीएम मयूर दीक्षित एवं एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल अपने मातहत पुलिस ऑफिसर्स के साथ आज सिटी क्षेत्र एवं कांवड़ यात्रा मार्ग के भ्रमण पर पहुंचे।

इस दौरान श्री डोबाल द्वारा बरसात में ड्यूटी कर रहे जवानों से बरसाती, छाते इत्यादि की उपलब्धता की जानकारी लेने के साथ ही जारी कांवड़ यात्रा के सकारात्मक पक्ष एवं पेश आ रही परेशानियों के बारे में जाना।
काफिले के अलकनंदा तिराहे पर रुकने पर जिलाधिकारी एवं एसएसपी द्वारा वहां से गुजर रहे कांवड़ यात्रियों को फल, पानी, शीतल पेय, बिस्किट एवं ग्लूकोज इत्यादि सामग्री वितरित कर मंगल यात्रा की शुभकामनाएं दी।

समाजसेवी गौरव भारद्वाज ने एमनेस्टी इंटरनेशनल से लगाई गुहार


समाजसेवी गौरव भारद्वाज ने एमनेस्टी  इंटरनेशनल,से गरीबों के घर तोड़ने से रोकने के लिए लगाई गुहार 

 अनंगपुर गाँव, फरीदाबाद में घरों को तोड़ने से रोकने, मानवाधिकारों की रक्षा और भारत सरकार पर उचित समाधान, पुनर्वास व मुआवजे हेतु दबाव बनाने का किया अनुरोध।

फरीदाबाद 16 जुलाई सुंदरबन कॉलोनी हाथरस निवासी गौरव भारद्वाज ने फरीदाबाद, हरियाणा के अनंगपुर गाँव में लोगों के घर तोड़े जाने की चल रही करवाई और उससे उत्पन्न हुई गंभीर  स्थिति से एमनेस्टी इंटरनेशनल को अवगत कराते हुए कहा कि हम आपका ध्यान इस ओर आकर्षित करना चाहते हैं, जहाँ बड़े पैमाने पर घरों को तोड़ने की कार्रवाई चल रही है। इस कार्रवाई से हजारों परिवार बेघर होने के कगार पर हैं, जिससे उनके मानवाधिकारों, विशेषकर आवास और गरिमापूर्ण जीवन के अधिकार का गंभीर उल्लंघन हो रहा है।
यह समुदाय लंबे समय से इस क्षेत्र में रह रहा है और यह कार्रवाई उन्हें अचानक विस्थापित कर देगी, जिससे उनकी आजीविका, बच्चों की शिक्षा और समग्र कल्याण पर विनाशकारी प्रभाव पड़ेगा। प्रभावितों में कई हाशिए पर पड़े और कमजोर वर्गों के लोग शामिल हैं, जिनके पास रहने का कोई अन्य विकल्प नहीं है।
हम आपसे विशेष रूप से अनुरोध करते हैं कि आप भारत सरकार पर इन मानवाधिकारों के उल्लंघन को रोकने के लिए तत्काल दबाव डालें। यह कार्रवाई अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार कानूनों और संधियों का स्पष्ट उल्लंघन है जिनका भारत एक हस्ताक्षरकर्ता है। हम सरकार द्वारा अपनाई गई प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी, प्रभावित परिवारों के साथ उचित परामर्श का अभाव और वैकल्पिक आवास या पर्याप्त मुआवजे के बिना उन्हें बेदखल करने के प्रयासों की कड़ी निंदा करते हैं।
हम आपसे आग्रह करते हैं कि आप इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करें, भारतीय अधिकारियों से इन घरों को तोड़ने की कार्रवाई को तुरंत रोकने का आग्रह करें, और एक स्थायी एवं न्यायसंगत समाधान सुनिश्चित करने के लिए दबाव बनाएं जिसमें सभी प्रभावित परिवारों का पुनर्वास और उन्हें उचित मुआवजा शामिल हो।

कांवड़ियों की सेवा के लिए श्री मानव कल्याण आश्रम में शुरू हुआ अन्न क्षेत्र

कांवड़ियों की सेवा से भोले बाबा होते हैं प्रसन्न : महंत स्वामी दुर्गेशानन्द सरस्वती 

श्री ललिताम्बा देवी ट्रस्ट द्वारा संचालित मानव कल्याण आश्रम हरिद्वार में मैनेजिंग ट्रस्टी अनिरुद्ध भाटी के संयोजन में श्रावण मास पर्यन्त कांवड़ियों के लिए प्रारम्भ हुआ भोजन भण्डारा 

हरिद्वार, 15 जुलाई। भगवान शिव को समर्पित पवित्र श्रावण मास में देशभर से आने वाले कांवड़ियों की सेवार्थ श्री ललिताम्बा देवी ट्रस्ट द्वारा संचालित मानव कल्याण आश्रम में महंत स्वामी दुर्गेशानन्द सरस्वती के पावन सानिध्य एवं मैनेजिंग ट्रस्टी अनिरुद्ध भाटी के संयोजन में श्रावण मास पर्यन्त भोजन भण्डारा अन्न क्षेत्र का शुभारम्भ हुआ। 
अन्न क्षेत्र शुभारम्भ के अवसर पर महंत स्वामी दुर्गेशानन्द सरस्वती ने कहा कि श्रावण मास में शिव पूजन का विशेष महत्व है। शिव पूजन एवं जलाभिषेक हेतु पवित्र गंगाजल लेने हरिद्वार पधार रहे कांवड़ियों की सेवा का विशेष महत्व है।  कांवड़ियों की सेवा से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं। श्रावण मास में कांवड़िएं दूरदराज से तीर्थनगरी हरिद्वार में आकर यहां से भगवान शिव को समर्पित करने गंगाजल लेकर जाते हैं ऐसे श्रद्धालु शिवभक्त कांवड़ियों में भोजन प्रसाद वितरित करना परम कल्याणकारी है। 
श्री ललिताम्बा देवी ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि श्री मानव कल्याण आश्रम पूज्य ललिताम्बा माता व स्वामी कल्याणानन्द सरस्वती जी महाराज द्वारा स्थापित धार्मिक संस्था है। जो धार्मिक क्रिया कलापों के साथ-साथ विगत 70 वर्षों से सेवा प्रकल्पों का संचालन कर रही है। उसी परम्परा के तहत ज्येष्ठ मास में प्रतिदिन श्रद्धालु यात्रियों को शरबत प्रसाद वितरित किया जाता है। साथ ही श्रावण मास प्रारम्भ होते ही कांवड़ियों की सेवार्थ भोजन भण्डारा अन्न क्षेत्र प्रारम्भ किया गया है। श्रावण मास पर्यन्त कांवड़ियों व तीर्थयात्रियों को संस्था के माध्यम से भोजन प्रसाद वितरित किया जायेगा।
इस अवसर पर स्वामी हंसानंद, सुरेंद्र मिश्रा, संजय वर्मा, राम धीरज, अनंत, आनंद, ब्रह्मजीत, रामजी, महेंद्र, मिथलेश एवं श्री मानव कल्याण आश्रम द्वारा संचालित वेद विद्यालय के आचार्य एवं छात्रों ने आदि ने भोजन भण्डार वितरण में अपना सहयोग प्रदान किया।

दक्ष प्रजापति जयंती के साथ दक्ष प्रजापति महासभा ने मनाया स्थापना दिवस


*दक्ष प्रजापति महासभा उत्तराखंड ने मनाई दक्ष प्रजापति जयन्ती* 

हरिद्वार 10 जुलाई भेल सामुदायिक केन्द्र सेक्टर-4 में भगवान ब्रह्मा जी के मानस पुत्र प्रजापति समाज के आराध्य महाराजा दक्ष प्रजापति का जयन्ती समारोह का आयोजन दक्ष प्रजापति महासभा के तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीताराम प्रजापति ने एवं संचालन सन्दीप सिंहानिया प्रजापति ने किया। 
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में भेल प्रजापति संस्था के अध्यक्ष दिनेश कुमार प्रजापति, भाजपा ओबीसी मोर्चे के जिला महामंत्री पवनदीप कुमार एवं सामुदायिक केंद्र के निर्वाचित सदस्य चिरंजीवी कुमार रहें। 
दक्ष प्रजापति महासभा के संयोजक सन्दीप सिंहानिया ने बताया कि हर वर्ष गुरु पूर्णिमा के दिन ही दक्ष जयन्ती के आयोजन के साथ दक्ष प्रजापति महासभा का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जायेगा। बीते माह सन्त मण्डल आश्रम की बैठक में सर्वसम्मति से आंशिक कोर कमेटी का गठन कर लिया गया था जिसका शीघ्र विस्तार कर दक्ष प्रजापति महासभा की कार्यकारिणी का गठन कर लिया जायेगा। 
सीताराम प्रजापति ने बताया कि भगवान दक्ष प्रजापति जी के नाम पर यह संगठन बच्चे बच्चे की जुबान पर रहेगा एवं प्रजापति समाज के सर्वांगीण विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। प्रवीण बरदिया जी के द्वारा दक्ष प्रजापति जी की कथा एवं सनातन धर्म में दक्ष जी की भूमिका पर प्रकाश डाला गया। दिनेश प्रजापति ने कहा कि महासभा के द्वारा समाज के गरीब बच्चों को शिक्षा में मदद के लिए नीति बनाई जानी चाहिए। पवनदीप ने कहा कि राजनीति में समाज को संगठित होकर कार्य करना चाहिए।
कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी रविन्द्र कुमार प्रजापति, भेल प्रजापति संस्था के महामंत्री रामलाल प्रजापति, प्रवीण बरदिया प्रजापति, हरपाल प्रजापति, पूरण प्रजापति, त्रिभुवन प्रजापति, गंगाप्रसाद प्रजापति, लाल सिंह प्रजापति, देवेन्द्र प्रजापति, शिवनेश गोला, रवि प्रजापति, रेखा प्रजापति, प्रकृति, चिराग प्रजापति, पिंकी प्रजापति, अर्चना प्रजापति, सुनिता प्रजापति इत्यादि शामिल रहें।

ग्रामीणों ने वेद मंदिर पहुंचकर किया मुख्यमंत्री का आभार प्रकट

इब्राहिमपुर गांव से हरिद्वार—रुडकी हाईवे को जोड़ने वाली सड़क निर्माण को जारी हुआ बजट
— पूर्व कैबिनेट मंत्री के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का स्थानीय निवासियों ने वेद मंदिर आश्रम पहुंचकर जताया आभार
हरिद्वार 9 जुलाई हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम इब्राहिमपुर को हरिद्वार—रुड़की हाईवे से जोड़ने वाली सड़क के निर्माण की राज्य योजना से स्वीकृति होने पर स्थानीय निवासियों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के माध्यम से मुख्यमत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया। स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि मूलभूत सुविधाओं के लिए जनता हित में मुख्यमंत्री धामी निरंतर काम कर रहे हैं।
हरिद्वार—रुड़की हाईवे से इब्राहिमपुर की ओर जाने वाली सड़क के सृदृढीकरण/सुधारीकरण के लिए राज्य योजना के अंतर्गत शासन ने एक करोड़ 77 लाख 9 हजार रुपये स्वीकृत कर दिए है। सड़क के लिए बजट स्वीकृत होने पर उप ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र प्रधान के नेतृत्व में इब्राहिमपुर के साथ आसपास के गांवों के निवासी भारी संख्या में वेद मंदिर आश्रम पहुंचे। जहां फूल मालाओं से पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद का स्वागत किया। स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि सड़क के निर्माण न होने से इब्राहिमपुर के साथ अनेकों गांवों का आवागमन व्यवस्थित होगा। साथ ही क्षेत्र में अनेकों सड़कों के निर्माण कार्य के साथ तमाम विकास कार्य सुचारू है। उन्होंने क्षेत्र के निवासियों से कहा कि जहां और जिस क्षेत्र में समस्या हो, उसका जल्द से जल्द निवारण कराया जाएगा। जनता की हर समस्या को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गंभीर है और उस पर तत्काल काम हो रहा है।
इस मौके पर शाहनवाज खान, शाहनजर, मोहित सैनी, प्रीतम सैनी, धर्मपाल सैनी, गोविंदा, मैनपाल, मेहंदी हसन, शराफत, प्रवेज, जावेद, मुजम्मिल, जावेद राव,  सौरभ शर्मा, इकलाख राव, राव सद्दाम,  राव जरार, जिला पंचायत प्रतिनिधि अरविंद कुमार, सोनू, राव मोनू, राव खालिद, इरफान अंसारी, असजद प्रधान, रियाज, मेहरान प्रधान, मुनाजिर हुसैन, राव इनसाद, अब्दुल कादिर, इकरार खान, राव रिहान, तौफीक खान, राव रिजवान, तौफीक, राशिद, साजिद, अब्दुल कादिर बूथ अध्यक्ष, सलमान खान, इकरार खान, राव समीर, साजिद खान, सोहेल खान, सलीम खान, कुर्बान राव, अजमल खान, शादाब खान, असलम खान, अजहर खान, जाबिर खान, राव खालिद, कुर्बान अली आदि शामिल हुए।
सड़क के बनने से इन गांव निवासियों को होगा फायदा
अलीपुर, रोहालकी, बहादराबाद, भगतनपुर आबिदपुर, अम्बूवाला, झाबरी, सुकरासा, इक्कड़, पथरी, डांडी, चिट्टीकोठी आदि गांवों को फायदा होगा।

आपदा राहत सामग्री से भरे हुए वाहनों को राज्यपाल ने किया रवाना

*राज्यपाल ने रेडक्रॉस की आपदा राहत सामग्री वाहनों को दिखाई हरी झंडी।*

*निःस्वार्थ भाव से मानवता की सेवा करता है रेडक्रॉस- राज्यपाल*



    देहरादून 9 जलाई राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने  राजभवन परिसर से राज्य के सभी जनपदों हेतु भारतीय रेडक्रॉस समिति, नई दिल्ली द्वारा उपलब्ध कराई गई आपदा राहत सामग्री वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आपदा राहत सामग्री के 05 वाहनों में कम्बल, तिरपाल, किचेन सेट और अन्य जरूरी सामान है, जो जरूरतमंदों को जरूरत के समय सम्बंधित जिलों की रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।

     इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि यह मानवीय सहायता का एक महत्वपूर्ण पहलू है, जो आपदा के समय राहत पहुंचाने में अत्यंत सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड जैसे भौगोलिक दृष्टि से संवेदनशील राज्य में रेडक्रॉस समिति की भूमिका विशेष रूप से महत्वपूर्ण हो जाती है। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस एक ऐसी संस्था है जो निःस्वार्थ भाव से जरूरतमंदों की सहायता करती है। यह संस्था मानवता-आधारित सेवा के लिए जानी जाती है और इसके वॉलेंटियर्स निरंतर निःस्वार्थ भाव से सेवा में जुटे रहते हैं।

     राज्यपाल ने रेडक्रॉस के सभी पदाधिकारियों से अनुरोध किया कि वे इस राहत सामग्री को प्रदेश के सभी जनपदों की जिला रेडक्रॉस समितियों के माध्यम से उचित पात्रों तक सुनिश्चित रूप से पहुंचाएं, ताकि इसका समुचित उपयोग हो और यह वास्तव में जरूरतमंदों तक पहुंचे। राज्यपाल ने सभी रेडक्रॉस वॉलेंटियरों के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में रेडक्रॉस से जुड़ने का आह्वान किया।

     इस अवसर पर चेयरमैन मैनेजिंग कमेटी, भारतीय रेडक्रॉस समिति उत्तराखण्ड डॉ. नरेश चौधरी, वाईस चेयरमैन मैनेजिंग कमेटी, भारतीय रेडक्रॉस समिति उत्तराखण्ड डॉ. आनन्द भारद्वाज, सदस्य मैनेजिंग कमेटी, जनपद देहरादून डॉ. मनोज वर्मा, सीएमओ मनोज शर्मा, सदस्य मैनेजिंग कमेटी मो. ओबेदुल्ला अंसारी, चिकित्साधिकारी राजभवन डॉ. महावीर त्यागी एवं डॉ. ए.के. सिंह सहित रेडक्रॉस समिति के वॉलेंटियर उपस्थित रहे।
                                                              

प्रोफेसर प्रभात सेंगर को कुलपति बनने पर दी शुभचिंको मित्रों ने बधाई

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति प्रो० प्रभात सेंगर को दी शुभचिंतकों एवं मित्रों ने शुभकामनाएं

भाजपा ओबीसी मोर्चे के जिला अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार के नेतृत्व में उनके मित्रों एवं शुभचिंतकोओं ने दी बधाई

हरिद्वार 9 जुलाई गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति प्रोफेसर प्रभात सेंगर की नियुक्ति पर अपनी प्रसन्नता जाहिर करते हुए  उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा हुआ है सारे विवादों के बीच उनके पुराने मित्रों शुभ चिंतकों ने उनके कार्यालय पर पहुंचकर उन्हें बधाई दी इसी क्रम में भाजपा ओबीसी मोर्चे के जिला अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार ने अपनी टीम के साथ विश्वविद्यालय पहुंचकर प्रोफेसर प्रभात सेंगर को शुभकामनाएं देते हुए उनके प्रति मंगल कामनाएं प्रकट की डॉक्टर प्रदीप कुमार ने कहा कि प्रोफेसर प्रभात सेंगर एक सुलझे हुए अनुभवी ,व्यवहार कुशल व्यक्तित्व जो गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के स्टाफ और मित्रों के बीच लोकप्रिय है उन्होंने प्रभात सेंगर के प्रति मंगल कामनाएं प्रकट करते हुए कहा कि उनके सफल निर्देशन ,नेतृत्व में गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगा । इस अवसर पर गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के पूर्व स्टेट ऑफिसर करतार सिंह, सहारनपुर जिले के लोकपाल राकेश चौधरी ,भाजपा ओबीसी मोर्चे से सुधीर ठाकुर ,भूपेंद्र सिंह ,महक सिंह सहित उनके शुभचिंतक एवं सहयोगी उपस्थित रहे

रोटरी क्लब कनखल ने मनाया अपना स्थापना दिवस

धूमधाम से मनाया गया रोटरी क्लब कनखल का 31वां स्थापना दिवस समारोह
जरूरतमंदों की मदद करना रोटरी का उद्देश्य-डा.विशाल गर्ग
हरिद्वार, 8 जुलाई। रोटरी क्लब कनखल का 31वां स्थापना दिवस समारोह सिडकुल स्थित बैंकट हॉल में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सचिव राजीव अरोड़ा ने दीप प्रज्वलित कर किया। बच्चों ने भक्ति गीत पर नृत्य के साथ प्रस्तुति दी। विशिष्ट अतिथि डा.विशाल गर्ग ने कहा कि रोटरी क्लब द्वारा ब्लड डोनेशन कैंपस, शिक्षा, शौचालय बनवाना, समय समय पर मैडिकल कैम्प सहित कई गतिविधियों का आयोजन पूरे वर्ष किया जाता है। उन्होंने कहा कि रोटरी का उद्देश्य जरूरतमंदो की मदद करना है। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि हिंदुस्तान में रोटरी बहुत बड़ी संस्था और पूरे विश्व के अंदर रोटरी फाउंडेशन जो चैरिटी करती है। उस चैरिटी द्वारा बड़े-बड़े प्रोजेक्ट पूरे विश्व में किए जाते हैं।
रोटरी क्लब के अध्यक्ष हरपाल सिंह ने बताया कि रोटरी का मकसद जन सेवा करना है। सभी के सहयोग से जनसेवा के कार्यो को आगे बढ़ाया जाता है। और उनके साथी नए सदस्यों का स्वागत किया और धन्यवाद। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रीटा कालरा (डिस्ट्रिक्ट गवर्नर) क्लब के प्रेसिडेंट हरपाल सिंह, क्लब सेक्रेटेरी राजीव अरोड़ा, क्लब ट्रेजर चेतन घई, साहिल चावला, मनोज सुबुद्धि, अक्षय अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, डा.विशाल गर्ग, अभिषेक अरोड़ा, हनी चावला, अनिल खुराना, विवेक गर्ग, अनुभव गर्ग, अशेष सपरा, तनुज गर्ग, शिलू भाटिया, प्रवीण चावला, गौरव शर्मा, केशव जोशी, सिमरन कौर, अंशुल जैन, कपिल कुमार, बिक्रमजीत सिंह, राकेश शर्मा, सुशील मोगा, बीके सिंह, रोहित राजपूत, आलोक गर्ग, नितिन चौहान, ममता आदि शामिल रहे।

केयर कॉलेज ने मनाया विश्व पैरामेडिकल डे

**केयर कॉलेज में हुआ विश्व पैरामेडिकल दिवस का शानदार आयोजन**

हरिद्वार, 8 जुलाई  बहादराबाद, हरिद्वार स्थित केयर कॉलेज ऑफ नर्सिंग में विश्व पैरामेडिकल दिवस का आयोजन बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम ने पैरामेडिकल क्षेत्र के महत्व को उजागर करने के साथ-साथ छात्रों में नई ऊर्जा का संचार किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री राजकुमार शर्मा, डायरेक्टर प्रीतशिखा शर्मा और एडिशनल डायरेक्टर शुभांगिनी शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर समारोह की शुरुआत की। इस अवसर पर मेट्रो हॉस्पिटल के एडिशनल एडमिनिस्ट्रेटिव हेड श्री जेपी जुयाल, डॉ. संदीप सिंह और श्री कैलाश चंद्र मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

छात्रों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समा बांध दिया। नृत्य, संगीत और नाट्य मंचन के साथ-साथ एक विचारोत्तेजक डिबेट प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने पैरामेडिकल क्षेत्र से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार प्रभावी ढंग से रखे।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथियों का सम्मान किया गया, वहीं मेधावी छात्रों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए पुरस्कृत भी किया गया। अपने संबोधन में अतिथियों ने पैरामेडिकल पेशे की महत्ता पर प्रकाश डाला और छात्रों को इस क्षेत्र में समर्पण के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

कॉलेज प्रशासन ने इस आयोजन के माध्यम से पैरामेडिकल शिक्षा और सेवाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया। यह कार्यक्रम न केवल छात्रों के लिए प्रेरणादायक रहा, बल्कि समाज में पैरामेडिकल पेशेवरों की भूमिका को रेखांकित करने में भी सफल रहा।

Featured Post

स्वामी विवेकानंद एकेडमी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

* स्वतंत्रता दिवस के  अवसर पर स्वामी विवेकानंद एकेडमी जूनियर हाई स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन* हरिद्वार 15 अगस्त हरिद्वार के कांग...