*स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद एकेडमी जूनियर हाई स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन*
हरिद्वार 15 अगस्त हरिद्वार के कांगड़ी गाँव में 79वे स्वतंत्रता दिवस केअवसर पर स्वामी विवेकानंद एकेडमी जूनियर हाई स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के बच्चों ने अनेक प्रकार के देशभक्ति गीत पर अपने नृत्य प्रस्तुत किये। विमल कुमार पूर्व राज्य मंत्री, उत्तराखंड सरकार, द्वारा संपूर्ण कार्यक्रम का संयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बच्चों को आशीर्वचन के रूप में पूनम अग्निहोत्री, संजय खुराना, श्रवण गुप्ता, प्रखर कश्यप, महेंद्र आहूजा, प्रोफेसर पी0 पी0 पाठक, गगन शर्मा, डॉ० जितेंद्र सभी ने अपना मार्गदर्शन दिया ।
विद्यालय के प्रबंधक सुदीप बनर्जी ने मंच संचालन किया। विद्यालय में ध्वजारोहण पूनम अग्निहोत्री, संजय खुराना, महेंद्र आहूजा द्वारा किया गया । कार्यक्रम के पश्चात सभी बच्चों को प्रसाद फल मिठाई वितरित किए गए जिन बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया सभी बच्चों को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह भी वितरित किए गए।
आयोजन में अतिथि रूप में मोनिका खुराना, श्रवण गुप्ता, गुलाब सिंह, डा0 जितेंद्र, पूनम नरूला, प्रखर कश्यप, एडवोकेट रोहित, श्रीकांत, सचिन, वर्ल्ड चैंपियन एथलीट रंजीता, प्रोफेसर पी० पी0 पाठक, पत्रकार गगन शर्मा, हार्दिक गर्ग, सेनानंद, सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ प्रधानाचार्य डॉ० कमलेश कांडपाल, उप प्रधानाचार्य कविता बनर्जी, कु० मीनू सैनी, कु० स्वाति, कु० गीता पाल, आशीष पाठक, कु० मिनी, भोजन माता कु० शिवानी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment