भारी बारिश में डीएम एस एस पी ने जवानों का बढ़ाया हौसला कांवड़ियों को बांटे फल



*भारी बारीश के बीच कांवड़ मार्ग एवं सिटी क्षेत्र के भ्रमण पर पहुंचे डीएम एवं एसएसपी*

*अलकनंदा तिराहे सहित विभिन्न ड्यूटी प्वाइंट पर जवानों से जाना जारी यात्रा का हाल*

*प्रस्थान कर रहे कांवड़ियों को फल, जल इत्यादि का किया वितरण*

करवट बदलते मौसम और भारी बारीश के बीच डीएम मयूर दीक्षित एवं एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल अपने मातहत पुलिस ऑफिसर्स के साथ आज सिटी क्षेत्र एवं कांवड़ यात्रा मार्ग के भ्रमण पर पहुंचे।

इस दौरान श्री डोबाल द्वारा बरसात में ड्यूटी कर रहे जवानों से बरसाती, छाते इत्यादि की उपलब्धता की जानकारी लेने के साथ ही जारी कांवड़ यात्रा के सकारात्मक पक्ष एवं पेश आ रही परेशानियों के बारे में जाना।
काफिले के अलकनंदा तिराहे पर रुकने पर जिलाधिकारी एवं एसएसपी द्वारा वहां से गुजर रहे कांवड़ यात्रियों को फल, पानी, शीतल पेय, बिस्किट एवं ग्लूकोज इत्यादि सामग्री वितरित कर मंगल यात्रा की शुभकामनाएं दी।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

केयर कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग मे हुआ गोष्ठी का आयोजन

* केयर कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में जलवायु परिवर्तन पर आयोजित की गई गोष्ठी* *एनजीटी के जज डॉ. अफरोज अहमद, पद्मश्री सेठपाल और रिवर मैन रमनकांत ने की...