संत मंडल आश्रम में महामंडलेश्वर स्वामी राम मुनि जी के सानिध्य में प्रतिदिन हो रही है कावड़ यात्रियों की सेवा


*सन्त मण्डल आश्रम में लगातार चल रहा है कांवडियों के लिए निःशुल्क लंगर* : स्वामी राम मुनि

हरिद्वार 19जुलई  श्रावण मास शिवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर हरिद्वार के विभिन्न मठों और आश्रमों में कांवड़ियों ओर श्रद्धालुओं का भारी सैलाब उमड़ पड़ा है। इस माह में भगवान भोलेनाथ के प्रति श्रद्धा, समर्पण और निष्ठा व्यक्त करने के रूप में कांवड़ यात्रा मेला हरिद्वार में आयोजित किया जाता है। हरिद्वार हर की पौड़ी के समीप स्थित भीमगोडा में सन्त मण्डल आश्रम के महामंडलेश्वर राम मुनि जी महाराज के आश्रम में भी सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें देखी गईं। आश्रम में श्रद्धालुओं के लिए प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी निःशुल्क लंगर सेवा एवं ठहरने की व्यवस्था हेतू सेवाकार्य लगातार जारी है।

पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी राम मुनि जी ने इस अवसर पर भक्तों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि श्रावण मास कांवड़ यात्रा का एक अत्यंत पवित्र और अर्थपूर्ण पर्व है। उन्होंने कहा कि भगवान भोलेनाथ अपने भक्तों को शुद्ध आचरण, सात्विक जीवन और आत्मिक उन्नति का मार्ग दिखाते हैं। जिस प्रकार श्रवण कुमार ने अपने माता पिता के लिये कांवड़ यात्रा की थी उसी प्रकार समस्त भक्तगण इस कांवड़ यात्रा से माता पिता के अच्छे जीवन की कामना और सभी बाधाओं से ऊपर उठकर आध्यात्मिक प्रकाश की ओर अग्रसर होते है।

राम मुनिजी ने आगे कहा कि भारत एक सांस्कृतिक और सनातन परंपरा का जीवंत केंद्र है। यह वही भूमि है, जहां भगवान राम और श्रीकृष्ण जैसे महापुरुषों ने जन्म लिया, जिन्होंने स्वयं भी गुरु को पूज्य मानकर आचरण किया। उन्होंने कहा कि गुरुत्व वह तत्व है, जो अज्ञान रूपी अंधकार से निकालकर ज्ञान के प्रकाश की ओर ले जाता है। जो गुरु को हृदय में धारण करता है, वही ब्रह्म तत्व एवं ईश्वर को पाने का स्वप्न पूरा करता है।
सन्त मण्डल आश्रम की लंगर सेवा में डॉ ओमप्रकाश कलरखेड़ा, राकेश फौजी अबोहर, हरिकिशन, शंकर लाल शर्मा, रविन्द्र माहर, सुभाष झरवाल, सुभाष आसमान खेडा, छबीला राम, रूपराम, अमरचंद, धर्मपाल, रजनी, सत्यवान इत्यादि सेवादार कर रहे सेवा।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

हरिद्वार के सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की योगी से मुलाकात

* लखनऊ में सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की भेंट* *संवाद और सहयोग, सीमावर्ती क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास का आ...