समाजसेवी गौरव भारद्वाज ने एमनेस्टी इंटरनेशनल से लगाई गुहार


समाजसेवी गौरव भारद्वाज ने एमनेस्टी  इंटरनेशनल,से गरीबों के घर तोड़ने से रोकने के लिए लगाई गुहार 

 अनंगपुर गाँव, फरीदाबाद में घरों को तोड़ने से रोकने, मानवाधिकारों की रक्षा और भारत सरकार पर उचित समाधान, पुनर्वास व मुआवजे हेतु दबाव बनाने का किया अनुरोध।

फरीदाबाद 16 जुलाई सुंदरबन कॉलोनी हाथरस निवासी गौरव भारद्वाज ने फरीदाबाद, हरियाणा के अनंगपुर गाँव में लोगों के घर तोड़े जाने की चल रही करवाई और उससे उत्पन्न हुई गंभीर  स्थिति से एमनेस्टी इंटरनेशनल को अवगत कराते हुए कहा कि हम आपका ध्यान इस ओर आकर्षित करना चाहते हैं, जहाँ बड़े पैमाने पर घरों को तोड़ने की कार्रवाई चल रही है। इस कार्रवाई से हजारों परिवार बेघर होने के कगार पर हैं, जिससे उनके मानवाधिकारों, विशेषकर आवास और गरिमापूर्ण जीवन के अधिकार का गंभीर उल्लंघन हो रहा है।
यह समुदाय लंबे समय से इस क्षेत्र में रह रहा है और यह कार्रवाई उन्हें अचानक विस्थापित कर देगी, जिससे उनकी आजीविका, बच्चों की शिक्षा और समग्र कल्याण पर विनाशकारी प्रभाव पड़ेगा। प्रभावितों में कई हाशिए पर पड़े और कमजोर वर्गों के लोग शामिल हैं, जिनके पास रहने का कोई अन्य विकल्प नहीं है।
हम आपसे विशेष रूप से अनुरोध करते हैं कि आप भारत सरकार पर इन मानवाधिकारों के उल्लंघन को रोकने के लिए तत्काल दबाव डालें। यह कार्रवाई अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार कानूनों और संधियों का स्पष्ट उल्लंघन है जिनका भारत एक हस्ताक्षरकर्ता है। हम सरकार द्वारा अपनाई गई प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी, प्रभावित परिवारों के साथ उचित परामर्श का अभाव और वैकल्पिक आवास या पर्याप्त मुआवजे के बिना उन्हें बेदखल करने के प्रयासों की कड़ी निंदा करते हैं।
हम आपसे आग्रह करते हैं कि आप इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करें, भारतीय अधिकारियों से इन घरों को तोड़ने की कार्रवाई को तुरंत रोकने का आग्रह करें, और एक स्थायी एवं न्यायसंगत समाधान सुनिश्चित करने के लिए दबाव बनाएं जिसमें सभी प्रभावित परिवारों का पुनर्वास और उन्हें उचित मुआवजा शामिल हो।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

भारी बारिश में डीएम एस एस पी ने जवानों का बढ़ाया हौसला कांवड़ियों को बांटे फल

* भारी बारीश के बीच कांवड़ मार्ग एवं सिटी क्षेत्र के भ्रमण पर पहुंचे डीएम एवं एसएसपी* *अलकनंदा तिराहे सहित विभिन्न ड्यूटी प्वाइंट पर जवानों ...