वाहे गुरु ऋषि आश्रम ने वितरित की राशन किट



यमकेश्वर /गट्टू घाट 27 जनवरी   वाहे गुरु ऋषि आश्रम - के परमाध्यक्ष परम पूज्य स्वामी श्री सत्यानंद जी महाराज की शुभ प्रेरणा व सहयोग से*आज के शुभ दिन श्री स्वामिनारायण आश्रम गट्टू घाट मे विधवा बहनो, असहाय वृद्ध जनों परिवारों को दक्षिणा, फल सहित राशन कीट वितरित की गई। श्री स्वामीनारायण आश्रम के संस्थापक एवं परमाध्यक्ष  स्वामी हरी बल्लभता शास्त्री महाराज ने वाहेगुरु ऋषि आश्रम एवं स्वामी सत्यानंद जी महाराज के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि श्री वाहे गुरुजी भगवान की  विशेष कृपा प्राप्ति हेतु ये  सभी सत्कर्म कराए गए , भगवान श्री स्वामिनारायण व मां गंगा मैया के चरणों मे पूज्य स्वामीजी व उनके सभी भक्त समुदाय के लिए मंगल कामना करते । उन्होंने कहा कि श्री वाहेगुरु ऋषि आश्रम हमारी सहयोगी संस्था है जो समय-समय पर ऐसे सब कार्य करती रहती है और भविष्य में भी हम उनके सहयोग की अपेक्षा रखते हैं इस अवसर पर स्वामी आनंद स्वरुप शास्त्री, जयेंद्र स्वामी ,गंगासागर स्वामी एवं संत जन उपस्थित रहे।





No comments:

Post a Comment

Featured Post

कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षणार्थियो को वितरित किए गए प्रमाण पत्र

हरिद्वार 2 अक्टूबर मदीहा एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के सौजन्य से कृपाल कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृपाल नगर शिवालिक नगर में कौशल विकास योज...