स्वामी विवेकानंद एकेडमी में मनाया गया गणतंत्र दिवस

 स्वामी विवेकानंद एकेडमी जूनियर हाई स्कूल में बहुत धूमधाम के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस।

हरिद्वार/ श्यामपुर कांगड़ी 27 जनवरी प्रगत भारत संस्था  के शैक्षणिक प्रकल्प स्वामी विवेकानंद एकेडमी में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि श्रीमान श्रवण कुमार जी द्वारा ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात विद्यालय के बच्चों ने अनेक प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

 कार्यक्रम में उपस्थित अन्य वक्ता गुलाब सिंह जी, नरेश मनचंदा जी, आकाश जवाड़ी व रामचंद्र पांडे जी सभी अतिथियों ने गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में बच्चों को अनेक शिक्षाप्रद बातें बताई। श्रवण कुमार जी ने बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया वहीं दूसरी ओर विद्यालय के विकास में सहयोग की बात भी कहीं। कार्यक्रम में मंच संचालन सुदीप बनर्जी ने किया और संपूर्ण कार्यक्रम डॉ0 कमलेश कांडपाल जी के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त अध्यापकगण व ग्राम के सम्मानित जन, श्रीमती कविता बनर्जी, मीनाक्षी भट्ट, मीनू सैनी, प्रिया रावत, कुमारी स्वाति, दीपा गहतोड़ी, संगीता, राजेश उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

केयर कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग मे हुआ गोष्ठी का आयोजन

* केयर कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में जलवायु परिवर्तन पर आयोजित की गई गोष्ठी* *एनजीटी के जज डॉ. अफरोज अहमद, पद्मश्री सेठपाल और रिवर मैन रमनकांत ने की...