खेलों में कॉलेज का परचम लहरा रहे हैं एस एम जेएनपीजी कॉलेज के छात्र-छात्राएं

 *पूरे प्रदेश में एस.एम.जे.एन. के छात्र कर रहे हैं महाविद्यालय को गौरवान्वित: श्री महन्त रविन्द्र पुरी*

*कोटद्वार में एस.एम.जे.एन. काॅलेज के खिलाड़ियों ने जमकर प्राप्त किये मैडल*

*भाला फेंक में प्रथम रही मोनिका, ओजस ने लगायी सबसे लम्बी छलांग*

हरिद्वार 20 दिसम्बर, ( आकांक्षा वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार )

 राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार द्वारा आयोजित श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय, बादशाहीथाॅल अन्तर्महाविद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता में एस.एम.जे.एन. काॅलेज के खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया तथा जमकर मैडल प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। उक्त जानकारी देते हुए काॅलेज के मुख्य खेलकूद अधीक्षक डाॅ. तेजवीर सिंह तोमर ने बताया बताया कि महाविद्यालय के समस्त विजयी व प्रतिभागियों छात्र-छात्राओं को काॅलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्री महन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज द्वारा पुरस्कृत किया गया। 

इस अवसर पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद व काॅलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्री महन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज ने कहा कि खेलों में तथा जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता तभी अर्जित की जा सकती है। श्री महन्त ने कहा कि पूरे प्रदेश में एस.एम.जे.एन. के छात्र अपने महाविद्यालय का नाम गौरवान्वित कर रहे हैं। श्रीमहन्त द्वारा समस्त प्रतिभागियों को अपना साधुवाद प्रेषित कर पुरस्कृत किया गया। 

काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने समस्त विजयी एवं समस्त प्रतिभागी छात्र-छात्रा को अपनी शुभकामनायें प्रेषित की तथा मुख्य खेलकूद अधीक्षक प्रो. तेजवीर सिंह तोमर, खेलकूद अधीक्षक  डाॅ. सुषमा नयाल, खेलकूद अधीक्षक मनोज मलिक, रंजीता व मधुर अनेजा को धन्यवाद प्रेषित किया। 

मुख्य खेलकूद अधीक्षक प्रो. तेजवीर सिंह तोमर ने समस्त प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनायें प्रेषित करते बताया कि भोला फेंक प्रतियोगिता में मोनिका ने प्रथम स्थान, 100 मीटर दौड़ में कीर्ति ने तृतीय स्थान, त्रिकूद में पूजा ने द्वितीय स्थान व नेहा असनवाल ने तृतीय, ओजस कोठारी ने लम्बी कूद में प्रथम स्थान, उंची कूद में ओजस कोठारी ने द्वितीय स्थान, गोला फेंक में पार्थ शर्मा ने द्वितीय तथा हेमर थ्रो में अमन राजौरिया ने तृतीय स्थान कर काॅलेज व जनपद को गौरवान्वित किया है। 

प्रो. तोमर ने बताया कि 4×100 रिले दौड़ छात्र वर्ग में आलोक, वंश अनेजा, साहिल राणा व जाॅनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 4×100 रिले दौड़ छात्रा वर्ग में भी प्रिया, पूजा, मोनिका तथा कीर्ति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया,  वहीं 4×400 रिले दौड़ छात्रा वर्ग में प्रीति, तानिया, गीतिका नेगी व नेहा असनवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।   

इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी, प्रो. जगदीश चन्द्र आर्य, डाॅ. विजय शर्मा, डाॅ. विनीता चौहान, डाॅ. मोना शर्मा, वैभव बत्रा, श्रीमती रिचा मिनोचा, डाॅ. शिव कुमार



चौहान, डाॅ. मिनाक्षी शर्मा, डाॅ. अमिता मल्होत्रा, डाॅ. लता शर्मा, डाॅ. आशा शर्मा, कार्यालय अधीक्षक मोहन चन्द्र पाण्डेय,  आदि ने अपनी शुभकामनायें प्रेषित की।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

जिला प्रशासन ने मनाई पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती

  हरिद्वार 10 सितंबर  "भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह"। जिलाधिकारी कर...