श्री सत्य साइन सेवा समिति ने कुष्ठ रोगियों को वितरित किया भोजन व राशन

 . हरिद्वार 21 दिसंबर श्री सत्य साईं सेवा समिति हरिद्वार, BHEL द्वारा   श्री विवेकानंद कुष्ठ आश्रम लालजी वाला हरिद्वार में विशेष नारायण सेवा का आयोजन किया गया जिसमें कुष्ठ रोगियों को पूरी सब्जी चावल एवं छोला का प्रसाद वितरित किया गया साथ ही कच्चे अनाज के रूप में 30 किलो आटा, 30 किलो चावल, 6 किलो दाल, 5 लीटर तेल सरसों का, 5 किलो नमक एवं 1 किलो मसाला साबुन नहाने के  12 एवं कपड़े धोने के 12 साथ ही बच्चों को बिस्किट एवं केले वितरित किए l समिति के 5 सदस्यों ने उक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग किया... निर्णय लिया गया कि शीतलहर को दृष्टिगत रखते हुए हुऎ नूतन वर्ष के प्रारंभ में जरुरतमंदों को  कंबल वितरित किए जाएंगे .




No comments:

Post a Comment

Featured Post

आरएसएस ने डॉक्टर नित्यानंद जी को किया स्मरण

हिमालय जैसा विराट व्यक्तित्व वाले थे डॉ. नित्यानंद जी -डॉ. नित्यानंद की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित  *हरिद्वार 10 फ...