कांवरियों की आमद से ऋषिकेश हुआ शिवमय्

 ऋषिकेश हुआ शिवमय् कांवरियों के बम बम  के उद्घोष से गुंजायमान हो रहा है नीलकंठ क्षेत्र 

ऋषिकेश 21 जुलाई ( अमरेश दुबे संवाददाता गोविंद कृपा ऋषिकेश)  ऋषिकेश क्षेत्र में कावड़ियों की आमद बढ़ती जा रही है जिससे पूरा क्षेत्र शिवमय हो चुका है ,चारों ओर भगवे वस्त्र पहने कावड़िए दिखाई दे रहे हैं ।पुराने लक्ष्मण झूला मार्ग बंद होने के कारण जहां राम झूला ,जानकी सेतु पर कांवरियों का दबाव देखने को मिल रहा है वहीं शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पुलिस ने चाक चौबंद कर रखी है। इस बार नीलकंठ जाने के लिए कावड़िए जानकी सेतु और राम सेतु का प्रयोग कर रहे हैं। इस बार लक्ष्मण झूला बंद होने से जहां तीर्थ यात्रियों को असुविधा हो रही है वहीं स्थानीय लोग भी परेशान हैं लेकिन सभी परेशानियों को  दरकिनार  करते हुए कावड़ियों  का सैलाब  ऋषिकेश क्षेत्र में उमड चुका है आने वाले  दिनों में यह  भीड और बढ़ेगी विशेषकर सावन के सोमवार पर नीलकंठ में जाने वाले कांवड़ियों का  जो हुजूम उड़ेगा उसे पुलिस प्रशासन कैसे  काबू करता यह देखने की बात है ?  वैसे इस बार कावड़ियों का जो सैलाब उमड़ रहा है  , उससे स्थानीय व्यापारी होटल व्यवसाई  सब आशान्वित और लाभान्वित हो रहे हैं ,



चारों ओर बम बम के उद्घोष से पूरी योग नगरी ऋषिकेश उत्साहित और प्रसन्न नजर दिखाई दे रही है

No comments:

Post a Comment

Featured Post

कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षणार्थियो को वितरित किए गए प्रमाण पत्र

हरिद्वार 2 अक्टूबर मदीहा एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के सौजन्य से कृपाल कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृपाल नगर शिवालिक नगर में कौशल विकास योज...