डा0 प्रणव पाण्डया एवं शैल दीदी ने दी नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को बधाई

 शांतिकुंज परिवार ने नव निर्वाचित राष्ट्रपति श्रीमती मूर्म को दी बधाई

विशेष पूजन के बाद शक्तिकलश लेकर गुजरात रवाना




हरिद्वार  २२  जुलाई (अमर शदाणी संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)  गायत्री तीर्थ शांतिकुंज के तत्वावधान में देश-विदेश के विभिन्न स्थानों में यज्ञायोजनों के शृंखलाबद्ध कार्यक्रम संचालित हो रहे हैं। इसी क्रम में ४ से ७ नवंबर २२ को गुजरात के संतरामपुर में होने वाले १०८ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के लिए शक्तिकलश का विशेष पूजन हुआ। शक्तिकलश पूजन अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुखद्वय श्रद्धेय डॉ. प्रणव पण्ड्या एवं श्रद्धेया शैलदीदी ने वैदिक कर्मकाण्ड के साथ पूरा किया। साथ ही नवनिर्वाचित राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू को अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से बधाई दी।

इस अवसर पर संस्था की अधिष्ठात्री शैलदीदी ने नारी सशक्तिकरण वर्ष में यज्ञीय आयोजन में नारियों की विशेष भूमिका के लिए आवाहन किया। उन्होंने कहा कि मातृशक्ति कला, योग, विज्ञान, चिकित्सा से लेकर सभी क्षेत्र का नेतृत्व करने के लिए तैयार हो रही है। उन्होंने कहा कि वर्ष २०२२ को शांतिकुंज ने नारी सशक्तिकरण वर्ष घोषित किया है और नारी सशक्तिकरण वर्ष में राष्ट्र के प्रथम नागरिक के रूप में एक मातृशक्ति का चयन होना, हम सभी के लिए गौरव की बात है। अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुखद्वय ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू को अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से बधाई दी और उनके उत्तम स्वास्थ्य हेतु सर्वशक्तिमान माता से प्रार्थना की।

वहीं महिसागर गुजरात से पहुंचे संतरामपुर महायज्ञ के समन्वयक श्री रामजीभाई धराशिया ने बताया कि संतरामपुर से करीब दो सौ भाई बहिन शांतिकुंज पहुंचे। शक्तिकलश पूजन में गुजरात सरकार में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री श्री कुबेर भाई डिंडोर, श्रीमती जागृति बेन डिंडोर,  गुजरात प्रांतीय जोन प्रभारी श्री अश्विनभाई ज्ञानी आदि ने पूजा अर्चना की पश्चात  शक्तिकलश की विशेष शोभायात्रा निकाली गयी।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

जिला प्रशासन ने मनाई पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती

  हरिद्वार 10 सितंबर  "भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह"। जिलाधिकारी कर...