सीबीएसई 10वीं 12वीं परीक्षा का परिणाम हुआ घोषित

 सी0बी0एस0ई0 दसवीं,



बारहवी परीक्षा का परिणाम घोषित


शिवडेल स्कूल के छात्र छात्राओं ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

हरिद्वार 22 जुलाई (संजय वर्मा )सी0बी0एस0ई0 10th और 12th  बोर्ड परीक्षा का परीक्षाफल शुक्रवार को  घोषित किया गया। जिसमे शिवडेल स्कूल के छात्रों ने सफलता का परचम लहराया। कक्षा 12th के छात्र-छात्राओं ने  विज्ञान वर्ग में केशव बंसल ने 96.6 % के साथ प्रथम स्थान, सक्षम गोयल  ने 96.% के साथ दूसरा स्थान,  वंश पाराशर ने 95.8 % के साथ तीसरा स्थान व धेर्य तनेजा  ने 95.2% के साथ चोथा स्थान प्राप्त किया| वहीं वाणिज्य वर्ग में ख़ुशी वालिया ने 92.6 %, के साथ प्रथम स्थान, गर्वित सिंघल ने 92.2 % के साथ दूसरा स्थान, यश चतुर्वेदी ने  91.6% के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया| इसके साथ मयंक विश्वकर्मा 94.2 %, आदित्य पाण्डेय 94%, शिखर सक्सेना 93.8%, अमन कुमार ठाकुर 93.6%, सुहानी अग्रवाल 93.2%, श्री राधे मिश्रा 93% अभिलाषा सिंह  92.6%, अभी श्रीवास्तव 91.4%, रिषभ पूरी 91.4 % अंक प्राप्त किये| इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक स्वामी शरद पुरी  एवं स्कूल की शैक्षणिक निदेशक व् प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए उत्साहवर्धन किया|

No comments:

Post a Comment

Featured Post

काव्याशं उर्फ़ अश्मित, सिखौला हुआ गिरफ्तार

  पिल्ला गैंग का वांछित सदस्य काव्यांश उर्फ़ अश्मित सिखौला हुआ गिरफ्तार  पिल्ला गैंग का एक और सदस्य आया पुलिस की गिरफ्त में कई दिनों से था फ...