वरिष्ठ भाजपा नेता राजपाल नेगी में नितिन गडकरी को सौंपा पत्र

रायवाला/ हरिपुर 1 मई (अमरेश दुबे संवादाता गोविंद कृपा ऋषिकेश क्षेत्र) ऋषिकेश विधानसभा के अंतर्गत हरिपुर निवासी वरिष्ठ भाजपा नेता राजपाल नेगी ने केन्द्रीय  सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय  राजमार्ग मंत्री  जयराम गडकरी जी के नागपुर लोकसभा स्थित कार्यालय में जाकर एनएच 58 ग्राम हरिपुर कला तहसील ऋषिकेश में ओवरब्रिज का निर्माण होने के कारण 40000 की आबादी वाले ग्राम हरिपुर कलाँ निवासियों के आवागमन में आरही कठिनाई के निस्तारण  हेतु ज्ञापन दिया। राजपाल नेगी ने अपने ज्ञापन में कहा कि 4 किलोमीटर अत्यधिक दूरी होने के कारण आम जनमानस को काफी परेशानी उत्पन्न हो रही है और पुल में जो सीढ़ीयां बनाई गई है उसके साथ ऊंची दीवारों को हटाकर लोगों का आवागमन किए जाने का मार्ग बनाऐ जाने को निर्देशित करने हेतु अनुरोध पत्र कार्यालय में सौंपा गया । इस संबंध में कार्यालय द्वारा उचित आश्वासन विभाग द्वारा कार्य करने की कार्यवाही का मिला । राजपाल नेगी ने   माननीय केंद्रीय मंत्री जी का सभी क्षेत्र वासियों की तरफ से आभार प्रकट किया।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

जमालपुर कला राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य के खिलाफ होगी कार्रवाई, सत्य पाए गए आरोप

प्रवेशोत्सव के दिन प्रधानाचार्य के निर्देश पर बंद किया था स्कूल गेट - खंड शिक्षा अधिकारी की जांच में सत्य पाए गए आरोप, सीईओ को भेजी रिपोर्ट ...