फिटनेस अड्डा जिम का हुआ उद्घाटन




 फिटनेस अड्डा जिम का हुआ शुभारंभ 

हरिद्वार/  जमालपुर कँला 1 मई( दिनेश कश्यप संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ग्रामीण )  जमालपुर कँला में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक लोगों के लिए फिटनेस अड्डा नाम से जिम का शुभारंभ हुआ जिम के संस्थापक शांतनु शर्मा और विकास पुंडीर ने अपने शुभचिंतकों मित्रों के साथ फिटनेस अड्डा जिम का शुभारंभ किया । इस अवसर पर जिम के संचालक शांतनु शर्मा और विकास पुंडीर ने बताया कि लोगो को   स्वस्थ एवं फिट रखने के लिए फिटनेस अड्डा जिम की स्थापना की गई है । जिसका उद्देश्य स्वस्थ और फिट समाज की स्थापना करना हैं । उन्होंने बताया कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है इसलिए हमारे शरीर को स्वस्थ रखने के लिए हमें निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए उन्होंने कहा कि फिट रहेगा इंडिया, तभी बढ़ेगा इंडिया ।  इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनीता वर्मा, एडवोकेट आकांक्षा वर्मा ने फिटनेस अड्डा जिम शुरू होने पर बधाई देते हुए कहां की यह एक अच्छी शुरुआत है लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की आवश्यकता है तभी बीमारियों से दूर रहा जा सकता है । फिटनेस ट्रेनर आकांक्षा पुंडीर ने बताया कि महिलाओं के लिए यहां पर अलग से व्यवस्था है और उन्हें ट्रेडिंग देने के लिए भी ट्रेनर और स्थान  अलग से निर्धारित किया गया है। इस अवसर पर क्षेत्र के वरिष्ठ गणमान्य लोग उपस्थित रहे । जिम के उद्घाटन अवसर पर आने वालों का स्वागत जिम के संचालक शांतनु शर्मा ,विकास पुंडीर, दिनेश शर्मा,हनु शर्मा,संजय वर्मा आदि ने किया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

ज्वालापुर निवासी गोविंद सिखौला निकला पिल्ला गैंग का सदस्य

  हरिद्वार 21 अक्टूबर  ज्वालापुर क्षेत्र में ओवरटेक कर मारपीट करने, तोड़फोड़ कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने पिल्ला गैंग क...