भारतीय जागरूकता समिति ने किया कार्यशाला का आयोजन

हरिद्वार 1 मई (वीरेंद्र शर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार) भारतीय जागरूकता समिति द्वारा ए आर टी ओ हरिद्वार एम् हरिद्वार पुलिस के मध्य से डी पी एस दौलतपुर बहादराबाद में कानून कि जानकारी पर कार्यशाला का आयोजन कि गया जिसमे मुख्य अतिथि ए आर टी ओ हरिद्वार रत्नाकर सिंह, सी ओ हरिद्वार निहारिका सेमवाल, एस ओ बहादराबाद नितेश कुमार एम् हाई कोर्ट के अधिवक्ता ललित मिगलानी रहे अतिथियो का स्वागत स्कूल के प्रशाशन विकास गोयल एम् प्रिंसिपल पुनम श्रीवास्तव ने किया 

कार्यक्रम में ए आर टी ओ रत्नाकर सिंह ने बच्चो को


ट्राफिक लॉ के बारे में जानकारी दी जिसमे बच्चो को बताया कि सिग्नल कैसे काम  करते है उन्होंने बयाता कि स्पीड किस प्रकार जीवन के लिये घातक है उन्होंने बताया किसी भी बच्चे को वाहन चलाने के लिये अनुमति नहीं होती जब तक वो 18 वर्ष के नहीं हो जाते 

सी ओ निहारिका सेमवाल ने बच्चो को ड्रग्स एम् साइबर क्राइम के बारे में बच्चो के साथ चर्चा कि जिसमे बच्चो को बताया कि किस प्रकार ड्रग्स कितना घातक है जससे जीवन का नुकसान होता है उन्होंने बच्चो को बताया कि साइबर क्राइम के नुकसान के बारे में बताया कि किसी के साथ ओ टी पी, मेसेजस, अपनी पर्सनल डिटेल किसी के साथ शेयर नहीं करना

मिगलानी ने बच्चो को बताया कि कानून के बारे में बच्चो को जानकारी होना जरुरी है जिससे वो समाज को जागरूक कर सके उन्होंने बच्चो को बताया कि समाज में युवाओ को भर्मित करने के कई प्रयास किये जा रहे है जिसके झासे में आकर कई लोग साइबर क्राइम के शिकार हो जाते है मिगलानी ने बच्चो को कानून के साथ सभी जानकरीयो को शेयर करे उन्होंने बताया कि उन्होंने कानून के हर पहलू को जानकर समज के हरवर्ग को जागरूक करे  

स्कूल के प्रशाशन विकास गोयल एम् प्रिंसिपल पुनम श्रीवास्तव ने कार्यक्रम कि प्रशंशा कि को अपना हर प्रकार से सहयोग करने के लिये अस्वस्त किया गयाI

स्कूल के बच्चो में प्रखर पाण्ड्य, शौर्य, तनिक्ष ने बताया कि आज कि कार्यक्रम में हमने बहुत कुछ सिखा जिसको हम अपने जीवन में पालन करेंगेI    

कार्यक्रम में समिति कि और से सिदार्थ प्रधान, अर्चना शर्मा, शिवानी जी एम् स्कूल कि तरफ से पूजा शर्मा, प्रियंका शर्मा, ममता शर्मा, विल्सन, अंकिता भार्गव, ऋतू सिंह, संजीत नेगी, संदीप राठी, रिद्धि, राजेन्द्र नौटियाल आदि उपस्थित रहेI

No comments:

Post a Comment

Featured Post

ज्वालापुर निवासी गोविंद सिखौला निकला पिल्ला गैंग का सदस्य

  हरिद्वार 21 अक्टूबर  ज्वालापुर क्षेत्र में ओवरटेक कर मारपीट करने, तोड़फोड़ कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने पिल्ला गैंग क...