रुड़की में भक्तजनों ने किया श्याम बाबा का गुणगान



 रुड़की 13 मार्च ( अनिल लोहानी संवाददाता गोविंद कृपा रुड़की)श्री लखदातार युवा मित्र मंडल द्वारा गणेशपुर में श्री खाटू श्याम जी का दरबार सजाया गया,जिसमें देर रात तक भक्तों ने पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया तथा भजनों का आनंद लिया।भजन गायक सोनिया शर्मा,सोनू वाणी तथा लव कुश गाबा के भजनों पर भक्तगण झूम उठे।जागरण में पहुंचे मेयर गौरव गोयल ने ज्योत जलाकर पूजा अर्चना की तथा खाटू श्याम जी की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि ये विश्व कल्याणी हैं तथा इनके दर्शन करने से भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। संस्था के अध्यक्ष प्रीतम सिंह सैनी ने अतिथि एवं सभी भक्तों का पटका पहनाकर सम्मान किया।इस अवसर पर महासचिव राकेश पटेल,पवन कुमार,आलोक कुमार,तेजपाल,अनिल चौधरी,राजेश शर्मा,भूषण गुप्ता, लक्ष्मण नारायण,मनोज नामदेव, सन्नी,विक्की संजय,रामअवतार,राजेंद्र त्यागी,प्रमोद कुमार,राजकुमार,राजेश शर्मा,संजय सैनी,उमाशंकर, लोकेश कुमार,मास्टर संदीप,लवजीत शर्मा,राहुल, रणजीत सिंह,रोबिन,संजय कुमार,दीपक कुमार,मनीष व सौरभ कश्यप आदि बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

समाज के प्रति सेवा और सहयोग ही है रोटरी क्लब का संकल्प:- डा विशाल गर्ग

रोटरी क्लब कनखल ने पंतजलि योगधाम में किया छात्रों को भोजन वितरण उत्तरदायित्व के साथ समर्पण का प्रतीक है समाजसेवा-डा.विशाल गर्ग ह...