लोकसभा अध्यक्ष की पत्नी अमिता बिरला पहुंची शांतिकुंज

 लोकसभा अध्यक्ष की धर्मपत्नी अपनी सहयोगियों के साथ शांतिकुंज पहुंची


हरिद्वार १३ मार्च। 

लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला की धर्मपत्नी श्रीमती अमिता बिरला अपनी बीस सहयोगियों के साथ शांतिकुंज पहुंची। यहाँ उन्होंने गायत्री परिवार द्वारा संचालित नारी सशक्तिकरण अभियान के अलावा विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रमों का अध्ययन किया।

इस अवसर पर उन्होंने अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुखद्वय श्रद्धेय डॉ. प्रणव पण्ड्या एवं श्रद्धेया शैलदीदी से भेंट कर मार्गदर्शन प्राप्त किया। अपने संदेश में श्रद्धेय डॉ. पण्ड्या ने कहा कि अपने आराध्यदेव की प्रेरणा से नारी सशक्तिकरण अभियान  को राष्ट्र के विकास के साथ जोड़कर अभियान चलाया रहा है। इस अभियान में जितने पुरुष वर्ग की भागीदारी हो रही है, उतनी ही नारी शक्ति की भी। श्रद्धेय डॉ. पण्ड्या जी ने कन्याओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं पर विस्तृत जानकारी दी। श्रद्धेया शैलदीदी ने कहा कि परिवार, समाज एवं राष्ट्र के विकास में नारी शक्ति का अहम् योगदान है। 

अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान श्रीमती बिरला की टीम ने प्रज्ञेश्वर महादेव की विशेष पूजा अर्चना कर नारी जागरण के लिए प्रार्थना की। साथ ही विश्वविद्यालय के विभिन्न प्रकल्पों का अध्ययन किया और पढाई के साथ साथ विद्यार्थियों को स्वावलंबी बनाये जाने वाले कार्यक्रमों को देखा, समझा।  देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या जी ने उन्हें एक्यूप्रेशर पाथ, स्मृति उपवन सहित कई प्रकल्पों को भ्रमण कराया। श्रीमती बिरला और उनकी सहयोगियों ने शांतिकुंज की सभी दिनचर्या में शामिल हो गायत्री तीर्थ और यहाँ की गतिविधियों को समझा। उनकी टीम में  राजस्थान, दिल्ली और गुजरात की राजनीति सहित विभिन्न क्षेत्रों की नामचीन नारियाँ शामिल रहीं।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

ज्वालापुर निवासी गोविंद सिखौला निकला पिल्ला गैंग का सदस्य

  हरिद्वार 21 अक्टूबर  ज्वालापुर क्षेत्र में ओवरटेक कर मारपीट करने, तोड़फोड़ कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने पिल्ला गैंग क...