जन आभार यात्रा


 जन आभार यात्रा में दिखी मदन कौशिक की लोकप्रियता 

हरिद्वार 14 मार्च ( वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) हरिद्वार  विधानसभा से पांचवी बार बड़ी जीत दर्ज करने वाले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने मतदाताओं  के प्रति आभार ज्ञापित करने के लिए जन आभार यात्रा का आयोजन किया। जिसमें पूरी विधानसभा में मदन कौशिक की लोकप्रियता दिखाई पड़ी । आर्य नगर चौक से शुरू हुई जन आभार यात्रा हर की पौड़ी जाकर समाप्त हुई।आर्य नगर चौक से ही जन आभार यात्रा का स्वागत करने वालों का उत्साह देखने लायक था ।सड़क के दोनों ओर भाजपा कार्यकर्ता ,विभिन्न मंडलों के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।अबीर ,गुलाल,फूल,उड़ा कर उन्होंने अपनी खुशी का इजहार किया ।आभार यात्रा में  भाजपा के विधानसभा स्तर के बड़े नेता दिखाई दिए वहीं भाजपा महिला मोर्चा की महिलाओं ने भी उत्साह के साथ भाग लिया।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

कनाडा निवासी आचार्य अजय कुमार त्यागी एवं श्रीमती शुभा त्यागी का बी डी इंटर कॉलेज भगवान पुर में हुआ स्वागत

कनाडा से पधारे आचार्य अजय कुमार त्यागी एवं श्रीमती शुभा त्यागी ने बी.डी.इण्टर कॉलेज भगवानपुर के विद्यार्थियों को किया प्रेरित भगवानपुर 24 अप...