झबरेडा विधानसभा में क्या आदित्य बृजवाल करेंगे हाथी की सवारी

 झबरेडा 4 फरवरी अनिल लोहानी संवाददाता गोविंद कृपा रूडकी   विधानसभा झबरेड़ा सीट पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना हैl प्रत्येक प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहा हैl परंतु जीत के समीकरण अभी तक सामने नहीं आ रहे हैं lयदि विकास कार्यों को देखा जाए तो विगत कुछ वर्षों में वहां के पूर्व विधायक देशराज  ने काफी कार्य किया हैl

इस बार के चुनाव में कई युवा चेहरों को विभिन्न पार्टियों ने अपना समर्थन दिया है lइनमें से एक आदित्य बृजवाल का नाम काफी चर्चा में हैl अपनी सहज प्रवृत्ति एवं हंसमुख चेहरा होने के कारण क्षेत्र के लोगों के द्वारा उनकी काफी सराहना की जा रही हैl



अपने चुनाव प्रचार के दौरान जनता द्वारा उठाए जा रहे विभिन्न मुद्दों पर बहस करके जनता की सहमति से उस समस्या के समाधान हेतु विचार विमर्श करना उनकी कार्य शैली को दर्शाता हैl

आदित्य बृजवाल जनता द्वारा मिल रहे समर्थन को वोटों में किस हद तक परिवर्तित करवाने में सफल रहते हैं इस पर उनकी जीत निर्भर करेगीl

भारतीय जनता पार्टी द्वारा राजपाल जी को अपना कैंडिडेट नियुक्त करने से इस क्षेत्र में कड़ी टक्कर की संभावना व्यक्त की जा रही हैं यह तो आने वाला ही समय बताएगा कि ऊंट किस करवट बैठेगाlक्या आदित्य ब्रजवाल हाथी की सवारी कर सबको चौका देगे। यह तो वक्त ही बताएगा। 

No comments:

Post a Comment

Featured Post

ज्वालापुर निवासी गोविंद सिखौला निकला पिल्ला गैंग का सदस्य

  हरिद्वार 21 अक्टूबर  ज्वालापुर क्षेत्र में ओवरटेक कर मारपीट करने, तोड़फोड़ कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने पिल्ला गैंग क...