भाजपा ओबीसी मोर्चे ने चुनाव प्रचार के लिए बनाई रणनीति

 भाजपा ओबीसी मोर्चा ने चुनाव प्रचार के लिए बनाई रणनीति 

हरिद्वार/ धनपुरा 4 फरवरी (दिनेश कश्यप संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र )भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी की अध्यक्षता में धनपुरा स्थित भाजपा कार्यालय पर कार्यालय प्रभारी एवं जिला भाजपा ओबीसी मोर्चा के महामंत्री डॉ प्रदीप कुमार   के  संचालन में भाजपा ओबीसी मोर्चा की बैठक आयोजित की गई जिसमें जनपद हरिद्वार की विभिन्न विधानसभाओं में चुनाव प्रचार को गति देने के लिए रणनीति बनाई गई ।भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला मंत्री लोकेश पाल ,कोषाध्यक्ष राजेश सैनी के संयोजन में आयोजित बैठक में ओबीसी समाज के विभिन्न वर्गों जातियों के विशिष्ट लोग उपस्थित रहे। इस बैठक में भाजपा में शामिल हुए मास्टर जगपाल सैनी विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने कहा कि चुनाव प्रचार के अंतर्गत हमें ओबीसी समाज के विभिन्न वर्गों जातियों के मध्य बैठकर छोटी-छोटी बैठक कर उनमें भाजपा के लिए प्रचार करना है साथ ही उन्हें भाजपा द्वारा ओबीसी समाज के लिए किए गए कार्यों का ब्यौरा देते हुए उन्हें भाजपा से जोड़ने का काम भी करना है । राकेश गिरी ने बताया  कि इसकी शुरुआत हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा से होने जा रही है। जिसके अंतर्गत पूरी विधानसभा में मुख्य मुख्य स्थानो पर  विभिन्न जातियों के लोगों के बीच  बैठकों का आयोजन ,जन संपर्क करना शामिल रहेगा ।भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश महामंत्री किरण चौधरी ने कहा कि चुनाव में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। ऐसे में जहां हमारे प्रत्याशी और कार्यकर्ता विभिन्न मोर्चे जनता के बीच संपर्क कर रहे हैं वही ओबीसी मोर्चा ने पिछड़े वर्ग की विभिन्न जातियों ,वर्गो के बीच बैठकर भाजपा के पक्ष में माहौल बनाना है ।इस अवसर पर प्रवासी कार्यकर्ता संजय बक्शी ,चुनाव संयोजक सत्य कुमार ,मंडल अध्यक्ष विकास गौतम ,जितेंद्र सैनी ,युवा मोर्चा अध्यक्ष इसम सिंह, शेष राजसैनी , प्रखर कश्यप तिलक राम सैनी, चरण सिंह सैनी,





पदम प्रजापति ,गगन नामदेव, सरदार संजय सिंह ,सरदार करण सिंह ,सोनू धीमान आदि ने भी अपने विचार रखें।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

ज्वालापुर निवासी गोविंद सिखौला निकला पिल्ला गैंग का सदस्य

  हरिद्वार 21 अक्टूबर  ज्वालापुर क्षेत्र में ओवरटेक कर मारपीट करने, तोड़फोड़ कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने पिल्ला गैंग क...