पुष्कर सिंह धामी प्रदीप बत्रा को दे गए जीत का गुरु मंत्र

 रुड़की 4 फरवरी अनिल लोहानी वरिष्ठ संवाददाता गोविंद कृपा रुड़की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  के रुड़की दौरे का परिणाम जमीन पर दिखाई देने लगा है। वे काफी हद तक भारतीय जनता पार्टी के अधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को एकजुट करने में सफल रहे हैं।

इसी कड़ी में शुक्रवार को रुड़की विधानसभा के



विधायक प्रदीप बत्राऔर मेयर गौरव गोयल  ने गांव कान्हा पुर में डोर टू डोर जनसंपर्क कर वहां के लोगों को भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपने पिछले कार्यकाल में किए गए कार्यों से अवगत करायाl विधायक एवं मेयर के साथ साथ जनता से जन संपर्क करके रुड़की में डबल इंजन अर्थात नगर निगम एवं विधायक निधि के द्वारा आगामी वर्षों रुड़की की विभिन्न परियोजनाओं को गति से  आगे बढ़ाने की दिशा में कार्य किए जाने को जनता द्वारा सराहा जा रहा है। निश्चित तौर पर इसका लाभ आगामी चुनाव में विधायक जी को मिलेगा तथा साथ ही साथ क्षेत्र की जनता भी इससे लाभान्वित होगी ।

क्षेत्र की जनता द्वारा कोविड-19 के समय विधायक एवं मेयर द्वारा जो बढ़-चढ़कर जनता की सेवा हेतु कार्य किए गए उसको जनता द्वारा सराहा जा रहा है , निश्चित तौर पर इसका लाभ भी भारतीय जनता पार्टी को मिलने जा रहा हैl

यद्यपि पिछले कुछ वर्षों में  विधायक एवं मेयर के मध्य 36 का आंकड़ा रहा है परंतु इन दोनों के एक मंच  में आने से रुड़की के विकास को गति मिलेगीl

इस अवसर पर मुमताज अब्बास नकवी ,सरदार मंजीत सिंह, अनीस अहमद, सार्थक गोयल, अंतरिक्ष जैन, इमरान देशभक्त उपस्थित रहेl

No comments:

Post a Comment

Featured Post

ज्वालापुर निवासी गोविंद सिखौला निकला पिल्ला गैंग का सदस्य

  हरिद्वार 21 अक्टूबर  ज्वालापुर क्षेत्र में ओवरटेक कर मारपीट करने, तोड़फोड़ कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने पिल्ला गैंग क...