हरिद्वार में चरम पर पहुंचा मदन कौशिक का चुनाव प्रचार

 भाजपा नेताओं ने किया दुकानों पर जनसम्पर्क, मदन कौशिक के लिए मांगा जीत का आर्शीवाद

हरिद्वार 11 फरवरी (वीरेंद्र शर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार) हरिद्वार में



भाजपा का चुनाव प्रचार अभियान जोर  पकड़ रहा है। भाजपा नेताओ की टोली ने आज हरिद्वार के व्यापारियों के साथ दुकान दुकान जनसम्पर्क किया और हरिद्वार के विकास के नाम पर भाजपा को वोट देने की अपील की। व्यापारियों ने भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक को अपना समर्थन देने की बात कही।

भाजपा के वरिष्ठ नेता विशाल गर्ग और वरिष्ठ नेता संजय त्रिवाल ने अपर रोड़, मोती बाजार और बड़े बाजार में दुकानों पर सघन जनसम्पर्क किया। उन्होने दुकान दुकान व्यापारियों से मुलाकात की और उन्हें भाजपा द्वारा हरिद्वार के लिए कराये जा रहे विकास कार्यो का ब्यौरा दिया। भाजपा नेता द्वय ने कहा कि हरिद्वार के विकास के लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और प्रत्याशी द्वारा बीते बीस सालों मे घाटों का सौंदर्यीकरण, सड़कों का जाल, फलाई ओवर निर्माण, मेडिकल कालेज तथा डिग्री कालेज का निर्माण कराया जा रहा है। जन सुविधाओं को लेकर भाजपा हरिद्वार के लिए हमेशा संवेदनशील और तत्पर रही है। विशाल गर्ग और संजय त्रिवाल ने व्यापारियों से बात करते हुए कहा कि पर्यटन सुविधाओं को लेकर भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक की सोच भविष्य के सुंदर और समृद्ध हरिद्वार की है। रिंंग रोड़ की स्वीकृति इसका उदाहरण है। कहा कि कांग्रेस के लोग हार के डर से बौखला कर गलत बयानी कर रहे हैं। उन्हें हरिद्वार की जनता इस बार भी नकारने का मन बना चुकी है। उन्होने व्यापारियों से अपील की कि वे एकजुट होकर अपने लोकप्रिय भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक को भारी मतों से विजयी बनायें।

उधर कनखल में भी भाजपा नेता अतुल गर्ग और मनीष बंसल ने व्या​पारियों और वैश्य मतदाताओं के मध्य जाकर उन्हें भाजपा की जनहितकारी नितियों के बारे में बताया। बताया कि बीस साल में हरिद्वार आज बड़े महानगरों की सुविधाओं से युक्त है। गर्ग ने मतदाताओं को बताया कि जनसुविधाओं का विस्तार, भूमिगत बिजली व्यवस्था इसका उदाहरण है। उन्होने भी मतदाताओं से कांग्रेस के बहकावे में न आकर भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक के लिए वोट की अपील की।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

समाज के प्रति सेवा और सहयोग ही है रोटरी क्लब का संकल्प:- डा विशाल गर्ग

रोटरी क्लब कनखल ने पंतजलि योगधाम में किया छात्रों को भोजन वितरण उत्तरदायित्व के साथ समर्पण का प्रतीक है समाजसेवा-डा.विशाल गर्ग ह...