भगवानपुर विधानसभा में हुआ प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का शुभारंभ





*विधानसभा भगवानपुर के ब्लॉक सभागार में मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार सुबोध राकेश ने दीप प्रज्वलित कर किया प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का शुभारंभ, पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार सुबोध राकेश ने कहा गांव के  गरीब लोगों को मिलेगा मुफ्त राशन*

*रुड़की ए एसडीएम एवं भगवानपुर विकास खंड अधिकारी रहे मौजूद*

  

*भगवानपुर!* विधानसभा भगवानपुर के ब्लॉक सभागार में प्रधानमंत्री गरीब कल्याणअन्न योजना के अंतर्गत गरीब और निर्धन  लोगों को योजना का लाभ दिया गया। इस मौके पर महिलाओं की संख्या भी अधिक थी।इस कार्यक्रम से प्रदेश के मुख्य मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री बंशीधर भगत इस कार्यक्रम से वर्चुअल रूप से जुड़े हुए थे। इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार सुबोध राकेश ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने गरीब और निर्धन लोगों के लिए फ्री राशन की जो योजना चलाई है  ये बहुत ही महत्त्वपूर्ण योजना है जिसका लाभ गरीब लोगों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस देश के किसान और मज़दूर के उत्थान को लेकर बेहद गंभीर हैं। इस शुभ अवसर पर जॉनी प्रधान,प्रीतम सैनी, साजिद डीलर,मुन्ना डीलर,साजिद डीलर,अवतार उर्फ टिंकू डीलर, हनीफा बेगम,दीपक सैनी,अरविंद सैनी,फूल कुमार,अबरार,महावीर, डीलर,पंकज,नफीसा,चम्पा,कुसुम, इशरत,जरीना,अफसाना,हमीदा, गुलशाना, और इत्यादि लोग उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment

Featured Post

समाज के प्रति सेवा और सहयोग ही है रोटरी क्लब का संकल्प:- डा विशाल गर्ग

रोटरी क्लब कनखल ने पंतजलि योगधाम में किया छात्रों को भोजन वितरण उत्तरदायित्व के साथ समर्पण का प्रतीक है समाजसेवा-डा.विशाल गर्ग ह...