रुड़की 5 अक्टूबर (अनिल लोहानी वरिष्ठ संवाददाता गोविंद कृपा रुड़की )नगर निकाय की मजबूती का स्तंभ होते हैं वहाँ के कर्मचारी ,उन्हीं कर्मचारियों की बदौलत एवं कार्य पद्धति के आधार पर कोई भी निकाय राज्य एवं केंद्र के दिये लक्ष्य बिंदु को हासिल करता है ।
उक्त विचार बतौर विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता ( मीडिया पैनलिस्ट एवं सह सयोंजक मीडिया विभाग ) सुशील त्यागी ने आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम में स्वच्छता मिशन के अंतर्गत कर्मचारियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए ।
त्यागी ने बताया कि कोरोना काल में जिस प्रकार रुड़की नगर निगम के कर्मचारियों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए नगर के लोगों को स्वच्छ शहर प्रदान करने में जो अपना योगदान दिया है आज हम उनका सम्मान करते हुए खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं । हमें पूर्ण विश्वास है कि आगामी स्वच्छता के मानक बिंदुओं पर नगर निगम रुड़की पुनः नंबर वन आएगा ।
इस अवसर पर नगर प्रमुख गौरव गोयल कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पार्टी प्रवक्ता सुशील त्यागी व नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने सभी कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया
विशिष्ट अतिथि सुशील त्यागी को नगर प्रमुख गौरव गोयल व नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने शाल वह तुलसी का पौधा देकर विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मानित किया इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट सहायक नगर आयुक्त गुप्ता सभी सफाई निरीक्षक एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment