श्री सीताराम नाट्य कला संस्थान श्री राम लीला समिति भूपतवाला के मंच पर मंचित हुआ नारद मोह ,कामदेव संवाद

 समाज को सार्थक दिशा प्रदान करता है रामलीला का मंचन : अनिरूद्ध भाटी

श्री सीताराम नाट्य कला संस्थान से सम्बद्ध श्री रामलीला समिति भूपतवाला के तत्वावधान में 42वें वार्षिकोत्सव की प्रथम रात्री में  हुआ नारद मोह व कामदेव संवाद का मंचन

हरिद्वार, 05 अक्टूबर (वीरेंद्र शर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार )



सीताराम नाट्य कला संस्थान से सम्बद्ध श्री रामलीला समिति भूपतवाला, हरिद्वार के तत्वावधान में 42वें वार्षिकोत्सव का शुभारम्भ दादा गुरू रामकिशन पाल, समाजसेवी तीरथभान पाल, भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी, समाजसेवी रामकिशोर साहनी, सतीशचन्द्र शर्मा व हरीश साहनी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। 

रामलीला मंचन के शुभारम्भ के अवसर पर समिति के संरक्षक व भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि रामलीला का मंचन समाज को सार्थक दिशा प्रदान करता है। वर्तमान आधुनिकता के चकाचौंध में रामलीला मंचन से युवा पीढ़ी व हमारे नन्हे-मुन्हे बच्चों को संस्कार व संस्कृति की शिक्षा मिलती है। उन्होंने नवगठित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष अमित गुप्ता व महामंत्री नीरज शर्मा के नेतृत्व में समूची कार्यकारिणी रामलीला मंचन की परम्परा को आगे बढ़ाते हुए सामाजिक समरसता का संदेश देगी। 

रामलीला समिति के अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि 42वां वार्षिकोत्सव सभी पदाधिकारियों व पात्रों के सहयोग से धूमधाम से आयोजित किया जायेगा। प्रथम रात्रि में नारद मोह व कामदेव संवाद की लीला का मंचन किया गया। इस अवसर पर कामदेव के अभिनय में सुमित, नारद-सचिन गौड़, भगवान विष्णु-कृष्णा शर्मा, भगवान शंकर-डिम्पल धीमान, इन्द्र के रूप में मोहन सैनी ने अपने शानदार अभिनय से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से अध्यक्ष अमित गुप्ता, उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शर्मा, गगन यादव, गौरव सारस्वत, विजय उप्रेती, महामंत्री नीरज शर्मा, कोषाध्यक्ष अजय वर्मा, रमन यादव, तरूण सैनी, प्रशांत पाल, सतीशचन्द्र शर्मा, रामकिशोर साहनी, प्रमोद रावत, सन्नी राणा, सतीश कुमार पाल, पवन यादव, मदन सैनी, प्रमोद पाल, हितेश त्यागी, रमन सैनी, आशु कण्डवाल, दीपक प्रजापति, मनोज निषाद, विक्की राणा, सूर्यकान्त शर्मा, आदर्श पाण्डेय, दिव्यम यादव, रमाकान्त शर्मा, संदीप अग्रवाल, सोनू सैनी, गणेश गैरोला, विकास राणा, आशू आहूजा, सोनू पंडित, भारत नन्दा समेत समस्त पदाधिकारी व पात्रगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को दी सड़क सुरक्षा की जानकारी

लंढौरा रुड़की 19 मई  राजकीय प्राथमिक विद्यालय लढौरा  विकासखंड नरसन के अंतर्गतरा लीगल वॉलिंटियर्स संजीव कुमार सैनी ने सचिव महोदय जिला विधिक स...