रोटी क्लब कनखल ने कांगड़ी गांव में आयोजित किया निशुल्क वैक्सीनेशन कैंप

 रोटरी क्लब कनखल ने कांगड़ी स्थित स्वामी विवेकानंद एकेडमी में आयोजित किया फ्री वैक्सीनेशन कैंप हरिद्वार /श्यामपुर कांगड़ी 7 अक्टूबर( सुदीप बनर्जी संवाददाता गोविंद कृपा श्यामपुर कांगड़ी क्षेत्र )रोटरी क्लब कनखल ने देश में चल रही फ्री वैक्सीन कैंप की मुहिम के अंतर्गत कांगड़ी गांव के ग्रामीणों के लिए फ्री वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किया ।जिसका शुभारंभ क्लब के अध्यक्ष चेतन भाई, हरपाल सिंह ,निशांत मेहता, प्रदीप तोमर ,आदि ने किया इस कैंप में बड़ी संख्या में गांववासियों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक किया गया और अट्ठारह से 45 और 45 से ऊपर के लोगों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन के टीके निशुल्क लगाए गए ।स्वामी विवेकानंद अकैडमी के संचालक एवं प्रगत भारत संस्था के अध्यक्ष सुदीप बनर्जी ने बताया कि रोटरी क्लब एक इंटरनेशनल समाज सेवी संस्था है जो समय समय पर कांगड़ी गांव में विद्यालय के माध्यम से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आदि का आयोजन करता रहता है, इस बार वैक्सीनेशन कैंप लगाकर जहां ग्रामीणों को कोरोना  से बचाव के लिए टीकाकरण किया गया वही उन्हें निशुल्क मास्क ,सैनिटाइजर एवं करोना किट भी वितरित की गई। इस कार्य में रोटी क्लब कनखल के सम्मानित सदस्य राजीव अरोड़ा, आयुष अग्रवाल  मुकेश मल्होत्रा, हुकुमचंद , रिचा घ ई,  अंजू तोमर ,हिमानी मेहता आदि ने सहयोग प्रदान किया। ग्राम कांगड़ी स्थित प्रगत भारत संस्था की शैक्षिक संस्था स्वामी विवेकानंद एकेडमी में पहुंचने पर विद्यालय परिवार की ओर से मीनाक्षी भट्ट, आरती सैनी, हिमि गुप्ता ,कुमारी मधु आदि ने स्वागत किया और निशुल्क वैक्सीनेशन कैंप में सहयोग प्रदान किया।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के ग्राम जमालपुर कला में भाजपाइयों ने सुनी मन की बात

हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के बूथ नंबर 41 पर सुनी गई मन की बात  बूथ नंबर 41 के अध्यक्ष हिमांशु सैनी के आवास पर भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्...