जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से राजकीय हाई स्कूल गाधारोना में आयोजित किया गया जागरूकता शिविर

 रुड़की /लंढोरा 7 अक्टूबर( संजय सैनी संवाददाता गोविंद कृपा रुड़की) पीएलबी संजीव कुमार सैनी ने राजकीय हाई स्कूल गाधारौना  में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जागरूकता शिविर का आयोजन किया जिसमें" नालसा (नशीली दवाओं के दुरुपयोग के पीड़ितों के लिए कानूनी सेवाएं और नशीली दवाओं के खतरे का उन्मूलन) योजना 2015 "के विषय में बताया गया। उन्होने विधार्थियो को बताया कि  नशा एक अभिशाप है नशा करना एवं नशा करने के लिए प्रोत्साहन देना दोनों ही कानूनी तौर पर अपराध की श्रेणी में आते हैं । जो लोग बिना किसी लाइसेंस के नशीले पदार्थों अफीम, भांग, की खेती करते हैं वह भी अपराधी की श्रेणी में आते हैं ।यदि कोई व्यक्ति प्रतिबंधित दवाइयों का व्यवसाय करता है तो वह अपराधी कहलाएगा संजीव सैनी ने नशे


के अवैध कारोबार और कानूनी प्रक्रिया के  बारे में बच्चों को विस्तार से बताया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

चौखंबा संस्था ने लगाया स्वास्थ्य जांच एवं जागरूकता शिविर

हरिद्वार 11 जून चौखंबा स्वयं सेवी संस्था  द्वारा कृपाल नगर आश्रम के पास स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । शिविर मे...