सक्षम राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉक्टर सुकुमार 9 से 11 अक्टूबर तक रहेंगे उत्तराखंड प्रवास पर

 🚩 *सक्षम राष्ट्रीय संगठन मंत्री आदरणीय डॉ॰ सुकुमार जी ९ अक्टूबर से ११ अक्टूबर तक रहेंगें उत्तराखंड प्रवास पर,उत्तर पश्चिम क्षेत्र प्रभारी श्री राम मिश्रा जी एवम् राष्ट्रीय सह सचिव  डाॅ संतोष क्रलेती जी भी रहेंगे साथ* 🚩 

   हरिद्वार 7 अक्टूबर (वीरेंद्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार *)सक्षम के


राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ॰ सुकुमार जी* ९ से ११ अक्टूबर तक उत्तराखंड प्रवास पर रहने वाले हैं। जिसकी व्यापक तैयारी की जा रही है। उपरोक्त जानकारी सक्षम के 

 प्रदेश सचिव ललित पंत ने प्रदान करते हुए बताया कि जिसके लिए हरिद्वार, देहरादून, पौड़ी व कोटद्वार में तैयारी बैठक हो चुकी हैं। प्रवास का कार्यक्रम निम्नवत है--

 *९ अक्टूबर* प्रातः आगमन हरिद्वार ,१० बजे जिला हरिद्वार  (जगत होटल प्रेम नगर आश्रम के सामने)की बैठक में सानिध्य, १ बजे देहरादून को प्रस्थान, ३ बजे जिला देहरादून,महानगर देहरादून एवम् डी डी आर सी देहरादून की सहभागिता में एन आई बी एच देहरादून में दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल एवम् कानों की मशीन आदि वितरित करने वाले कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में शामिल ,सायं ५ बजे उत्तराखंड सक्षम की प्रान्त बैठक(एन आई बी एच )में सानिध्य, रात्रि विश्राम एन आई बी एच देहरादून में 

*१० अक्टूबर* प्रातः ६ बजे जिला पौड़ी को प्रस्थान ११:३० बजे पौड़ी की जिला बैठक में सानिध्य, सायं ५ बजे सक्षम कार्यकर्ताओं व दिव्यांगता के क्षेत्र में काम करने वाले संगठनों के पदाधिकारियों से भेंट, रात्रि विश्राम पौड़ी अथिति गृह में

*११ अक्टूबर* ८:३० कोटद्वार को प्रस्थान ११:३० बजे सक्षम नगर निगम कोटद्वार की बैठक में सानिध्य, अपराह्न ३ बजे कोटद्वार से रेलमार्ग द्वारा ब्रज प्रान्त व मेरठ प्रान्त प्रवास हेतु  प्रस्थान। 

  सभी सक्षम कार्यकर्ताओं से नियत स्थान व नियत समय पर प्रवास के दौरान आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने का सादर अनुरोध है।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को दी सड़क सुरक्षा की जानकारी

लंढौरा रुड़की 19 मई  राजकीय प्राथमिक विद्यालय लढौरा  विकासखंड नरसन के अंतर्गतरा लीगल वॉलिंटियर्स संजीव कुमार सैनी ने सचिव महोदय जिला विधिक स...