एस एम जे एन पीजी कालेज में 21 अक्टूबर से होंगी स्थगित हुई परीक्षाएं


*तृतीय व पंचम सेमेस्टर की स्थगित परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय द्वारा घोषित*

21 अक्टूबर, 2021 होंगी परीक्षा प्रारम्भ 

हरिद्वार 07 अक्टूबर ( आकांक्षा वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय, श्रीनगर द्वारा अप्रैल -2021 में आयोजित बी.ए. तथा बी.एससी. तृतीय व पंचम सेमस्टर की परीक्षायें जो 24 अप्रैल, 2021 के बाद कोविड महामारी के कारण स्थगित हुई थी, इ


न परीक्षाओं का परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय ने पूर्व में आयोजित परीक्षा के प्राप्तांकों के औसत अंकों के आधार पर अंक प्रदान कर (मुख्य/बैक पेपर परीक्षा) घोषित किया है, किन्तु कतिपय छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय को पत्र के माध्यम से सूचित किया है कि वह अपने औसत प्राप्तांकों से सन्तुष्ट नहीं हैं। विश्वविद्यालय द्वारा उक्त औसत अंकों से असन्तुष्ट छात्र-छात्राओं के लिए पूर्व में स्थगित दिनांक 24 अप्रैल, 2021 के बाद की परीक्षाएं पुनः आयोजित की जा रही हैं। 

उक्त जानकारी देते हुए काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि ऐसे सभी छात्र-छात्रा उक्त मुख्य अथवा बैक पेपर परीक्षा जिसमें कि छात्र-छात्रा प्राप्त औसत अंकों से सन्तुष्ट नहीं हैं, ऐसे छात्र-छात्राओं की परीक्षा दिनांक 21 अक्टूबर, 2021 से विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जायेंगी। समस्त छात्र सम्बन्धित विषयों की परीक्षाओं में परीक्षा कार्यक्रमानुसार सम्मिलित हो सकते हैं। इस परीक्षा में जो अंक छात्र-छात्राओं को प्राप्त होंगे वही अन्तिम अंक माने जायेंगे। डाॅ. बत्रा ने बताया उक्त परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्रा को काॅलेज में अपना पंजीकरण फार्म/सहमति पत्र  16 अक्टूबर, 2021 तक जमा कराना अनिवार्य है।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

सोमवार को वानप्रस्थ आश्रम में लगेगा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

*मेदान्ता का नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर आर्य वानप्रस्थ आश्रम में 26 को* हरिद्वार। मेदान्ता हास्पिटल नौएडा की ओर से इंटरनेशनल गुडविल सोसाइ...