🚩🙏 *सक्षम उत्तराखंड द्वारा संपन्न कराया गया रक्तदान शिविर* 🙏🚩
हल्द्वानी 5 अक्टूबर भुवन गुणवंत संवाददाता गोविंद कृपा हल्द्वानी
स्वैच्छिक रक्तदान *पखवाड़ा* के तहत आज सक्षम उत्तराखंड द्वारा *सोबन सिंह जीना बेस चिकित्सालय हल्द्वानी* की सहभागिता से नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड ( *नैब* ) गौलापार में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन सक्षम के *राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं उत्तराखंड प्रांत सचिव श्री ललित पंत जी* के निर्देशन में संपन्न किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ *ज्योति प्रज्वलन* के साथ किया गया, जिसमें नैब संस्थान के दृष्टिबाधित बच्चों द्वारा *सरस्वती वंदना* गाकर सबका मन मोह लिया। आज के इस रक्तदान शिविर में *मुख्य अतिथि* के तौर पर उपस्थित *श्री ललित मोहन उप्रेती जी पूर्व स्वास्थ्य निदेशक उत्तराखंड सरकार एवं संरक्षक सक्षम प्रान्त उत्तराखंड* ने अपने उद्बोधन में सभी को रक्त दान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि रक्तदान करने से मनुष्य को मानसिक शांति तो मिलती ही है ,साथ ही वह जब एक बार रक्तदान करता है तो उसके *आत्म सम्मान एवं आत्मविश्वास* में इतनी वृद्धि होती है कि वह समय-समय पर रक्तदान करने के लिए स्वयं के साथ-साथ दूसरों को भी प्रेरित करता रहता है। सक्षम के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं प्रांत सचिव *श्री ललित पंत जी* ने इस नेक कार्य के लिए उपस्थित सभी महानुभावों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जिस प्रकार आज सक्षम के सभी *कार्यकर्ताओं , दायित्व धारियों एवं बेस चिकित्सालय से आये हुए स्टाफ़* ने अपनी अपनी सहभागिता सुनिश्चित की है, वह वास्तव में *प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय* है। उन्होंने बताया कि आगामी समय में भी हम सभी *सक्षम* के कार्यकर्ता इस प्रकार के शिविर उत्तराखंड के *दूरस्थ स्थानों* पर भी लगाने का प्रयास करेंगे। उत्तराखंड प्रांत सह सचिव *श्री भुवन चंद गुणवंत* जी ने अपने उद्बोधन में सभी सक्षम कार्यकर्ताओं एवं बेस चिकित्सालय से आए हुए आदरणीय चिकित्सकों और पूरे स्टाफ एवं नैब संस्थान के संस्थापक *श्री श्याम धानिक जी* , वहां के पूरे स्टाफ और बच्चों एवं उपस्थित सभी *रक्त दाताओं* का आभार प्रकट करते हुए सभी को धन्यवाद दिया । उन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार इस रक्तदान शिविर में सभी ने अपनी सहभागिता प्रकट की ,भविष्य में हम सभी का यह प्रयास एक *ऐतिहासिक अविस्मरणीय एवं अनुकरणीय* सिद्ध होगा। आज के इस रक्तदान शिविर में मुख्य भूमिका निभाने वाली सक्षम जिला नैनीताल की महिला प्रमुख *श्रीमती लता जोशी* ने कहां की आज के शिविर में जिस प्रकार रक्त दाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इसके लिए भी वे सभी धन्यवाद के पात्र हैं। बेस हॉस्पिटल हल्द्वानी से आए हुए डॉक्टर *ह्यांकी जी , काउंसलर सरिता रावत एवं स्टाफ नर्स अंजली सिंह* ने अपने अपने उद्बोधन में कहा कि किसी भी रक्तदाता द्वारा दी गई एक बूंद रक्त की किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति की जान बचा सकती है। उन्होंने कहा कि रक्तदान से उत्पन्न भ्रांतियों से सभी को दूर रहना चाहिए और प्रत्येक व्यक्ति को जहां भी *रक्तदान शिविर* आयोजित होते हैं , वहां पर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए । शिविर के समापन उद्बोधन में सक्षम के प्रांतीय उपाध्यक्ष *श्री पृथ्वी पाल रावत जी ने एवं जिला प्रचार प्रसार प्रमुख श्री कैलाश पंत जी* ने सभी रक्त दाताओं के रक्तदान करने की सराहना की और आगे भी इस प्रकार के रक्तदान शिविर लगाने के लिए सभी को आगे आने तथा सहयोग करने की अपील भी की । आज के इस रक्तदान शिविर में मुख्य रूप से *गोविंद कश्यप ,अरुण कुमार गुप्ता ,नीरा तिवारी, कंचन सक्सेना ,कंचन कश्यप, जया भंडारी, जया जोशी, बबीता चंदोला ,विपिन बहुगुणा ,मदन जोशी जी आदि सक्षम कार्यकर्ताओं के अलावा बेस अस्पताल से आए हुए स्टाफ गिरीश मोनी, हरीश जोशी ,विशन रौतेला, मनोज जोशी ,सुरेश पाठक जी* सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम का समापन सक्षम प्रांत उत्तराखंड के सक्रिय सदस्य *श्री सुरेश कपिल जी* द्वारा कल्याण मंत्र पढ़कर किया गया।
No comments:
Post a Comment