देवभूमि उत्तराखंड पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऋषिकेश में हुआ भव्य स्वागत

 





प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऋषिकेश एम्स में किया आक्सीजन  प्लांट का लोकार्पण 

ऋषिकेश 7 अक्टूबर  (अमरेश दुबे संवाददाता गोविंद कृपा ऋषिकेश) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी उत्तराखंड यात्रा के दौरान ऋषिकेश एम्स में ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया वही वर्चुअल मीटिंग के साथ देश में 35 स्थानों पर ऐसे ही ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया। इस के साथ लोकार्पण से जहां देश के विभिन्न भागों में स्थित अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ हो गया है वही करोना कॉल मे ऑक्सीजन की कमी के चलते आई मुसीबतों से भविष्य में छुटकारा भी मिल जाएगा। आज ऋषिकेश एम्स पहुंचने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विश्व पुष्कर सिंह धामी ,राज्यपाल गुरमीत सिंह ,विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक एवं मंत्रिमंडल की सदस्यों ने नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का शॉल उड़ाकर स्वागत किया इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया ,कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत, स्वामी यतिश्वरानंद नंद प्रोटोकॉल मंत्री धन सिंह रावत उत्तराखंड के विधायक गण ऋषिकेश की मेयर अनीता ममगई आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

सोमवार को वानप्रस्थ आश्रम में लगेगा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

*मेदान्ता का नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर आर्य वानप्रस्थ आश्रम में 26 को* हरिद्वार। मेदान्ता हास्पिटल नौएडा की ओर से इंटरनेशनल गुडविल सोसाइ...