सुबोध राकेश ने किया सड़क का उद्घाटन




*नगर पंचायत भगवानपुर वार्ड नंबर 8 श्री हनुमान मंदिर कॉलोनी  में सीसी रोड सड़क का फीता काटकर किया उद्घाटन और वार्ड नंबर 8 का किया निरीक्षण,पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार सुबोध राकेश ने  कहा कि भगवानपुर नगर पंचायत निधि से  तेजी से हो रहा है विकास*


*भगवानपुर 26 जून  (कमल वर्मा नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा भगवान पुर)   भगवानपुर नगर पंचायत वार्ड नंबर 8 में श्री हनुमान मंदिर कॉलोनी में पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार सुबोध राकेश ने फीता काटकर सीसी रोड सड़क का उद्घाटन किया और वार्ड नंबर 8 का किया निरीक्षण।इस दौरान सुबोध राकेश कहा कि विकास की राह पर नगर पंचायत भगवानपुर की जितने भी वार्ड  है नगर पंचायत निधि के माध्यम से तेजी से विकास हो रहा है। पूर्व राज्य मंत्री पंचायत सुबोध राकेश ने कहा की तेजी से प्रत्येक लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर समस्या को दूर करने का कार्य कर रहे हैं। इस शुभ अवसर पर सभासद प्रतिनिधि नीटू मांगेराम,एडवोकेट सुभाष,अर्जुन मुखिया,जॉनी प्रधान,संदीप चौधरी,रॉकी रूहल्की,राव शाहबाज राणा,मनोज कुमार, संजय,प्रेमलाल,गगन बंसल, परशुराम सैनी,राजन, हंसराज,मनोज पंडित,नीरज कुमार,अशोक धीमान,मैन पाल सिंह, इत्यादि लोग उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व आयुर्वेद परिषद ने मनाई महर्षि चरक जयंती

हरिद्वार 30 जुलाई  विश्व आयुर्वेद परिषद  परिषद उत्तराखंड हरिद्वार इकाई के द्वारा महर्षि चरक जयंती उत्सव का आयोजन दिनांक 29 जुलाई 2025 मंगलवा...