स्वामी अमलानंद गिरि जी महाराज की पावन स्मृति में बाँटे कम्बल

 स्वामी अमलानंद गिरि महाराज की पावन स्मृति में बाँटे कम्बल 

हरिद्वार 9 फरवरी श्री त्रिपुरा योग आश्रम कनखल के संस्थापक ब्रह्मलीन स्वामी अमलानंद गिरि महाराज की पावन स्मृति में मलिन बस्ती के लोगों के बीच स्वामी शारदा नंद गिरि महाराज की प्रेरणा से कम्बल वितरित किये गए। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए स्वामी अमलानंद गिरि जी महाराज की शिष्या पुणे निवासी लक्ष्मी राजन सिंह ओजस्वी ने बताया कि गुरूदेव ब्रह्मलीन स्वामी अमलानंद गिरि महाराज की पावन स्मृति में गोविंद कृपा सेवा समिति धर्मार्थ ट्रस्ट के माध्यम से मलिन बस्ती में रहने वाले अभावग्रस्त लोगों के बीच कम्बल एवं गर्म वस्त्र  वितरित करवाऐ गए। इस अवसर पर समाजसेवी अनीता वर्मा, संजय वर्मा, आकांक्षा पुंडीर, पलक वर्मा आदि ने बच्चों को बिस्कुट स्टेशनरी आदि वितरित की मलिन बस्ती में रहने वाले लोगों को सफाई के महत्व के विषय में जागरूक किया।




No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को दी सड़क सुरक्षा की जानकारी

लंढौरा रुड़की 19 मई  राजकीय प्राथमिक विद्यालय लढौरा  विकासखंड नरसन के अंतर्गतरा लीगल वॉलिंटियर्स संजीव कुमार सैनी ने सचिव महोदय जिला विधिक स...