पर्यावरण युक्त और पोलिथिन मुक्त हो कुम्भ मेला

हरिद्वार 8फरवरी (अमर शदाणी संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) माता सच्चिदानंद निर्मल कुटिया आश्रम के परमाध्यक्ष  स्वामी सर्वेश्वर सिंह शास्त्री निर्मल जी महाराज ने कहा कि यह कुम्भ मेला पर्यावरण युक्त और पोलिथिन मुक्त होना चाहिए उन्होने अपने शिष्यो से कहा कि इस बार जब गंगा नहाने आऐ तो अपने साथ कपड़े का थैला लेकर आऐ और पोलिथिन का बहिष्कार करे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

दक्ष प्रजापति जयंती के साथ दक्ष प्रजापति महासभा ने मनाया स्थापना दिवस

* दक्ष प्रजापति महासभा उत्तराखंड ने मनाई दक्ष प्रजापति जयन्ती*  हरिद्वार 10 जुलाई भेल सामुदायिक केन्द्र सेक्टर-4 में भगवान ब्रह्मा जी के मान...