प्रयागराज में माघ मेला

प्रयागराज   8 फरवरी  (अरविंद जी महाराज विशेष संवाददाता गोविंद कृपा प्रयागराज) 



प्रयागराज माघ मेलेे में श्री स्वामी डूँग जी महाराज संस्थान के शिविर  में उत्तर प्रदेश के सभी पुलिस प्रभारी गण का शुभ आगमन रहा जिसकी अध्यक्षता- परमपूज्य ज्योतिषपीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य जी श्री स्वामी वासुदेवानन्द सरस्वती जी महाराज तथा अखिल भारतीय दण्डी स्वामी समाज के अध्यक्ष जी एवं समस्त पधाधिकारी गण द्वारा रही आइ॰ जी॰ श्री के॰ पी॰ सिंह जी , डी॰ आई॰ जी॰, एस॰ पी॰ क्राइम ब्रांच , एस॰ एस॰ पी॰ प्रयागराज , एस॰ पी॰ वाराणसी समेत बडी संख्या में  अधिकारी गण उपस्थित रहे साथ ही भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सुधीर हलवासिया जी , काशी प्रान्त उपाध्यक्ष श्री अवधेश गुप्ता जी , वेणीमाधव प्रयाग मण्डल अध्यक्ष श्री भरत कुमार निषाद जी , केन्द्रीय ब्राह्मण महा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सतीशचन्द्र मिश्र जी के समेत ही काफी संख्या में पदाधिकारी गण का आगमन 

No comments:

Post a Comment

Featured Post

प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को दी सड़क सुरक्षा की जानकारी

लंढौरा रुड़की 19 मई  राजकीय प्राथमिक विद्यालय लढौरा  विकासखंड नरसन के अंतर्गतरा लीगल वॉलिंटियर्स संजीव कुमार सैनी ने सचिव महोदय जिला विधिक स...