ऋषिकेश महाविद्यालय में एनसीसी भर्ती के दूसरे दिन हुआ 12 नये छात्र छात्राओं का चयन ऋषिकेश, 10 नवम्बर। (दीपक पंत संवाददाता गोविंद कृपा ऋषिकेश) श्री देव सुमन के कैंपस महाविद्यालय ऋषिकेश में मंगलवार को एनसीसी के नवीन कैडेट्स की भर्ती प्रक्रिया में कुल 30 छात्र-छात्राओं ने ही प्रतिभाग किया जिनमें दूसरे दिन 12 नए कैडेट्स का चयन किया गया। नये 110 कैडेट्स द्वारा लिखित परीक्षा भी दी गई जिनमें सभी कैडेट्स को सामान्य अध्ययन से सम्बंधित प्रश्नों का उत्तर देना था। डॉ. सतेन्द्र कुमार ने बताया कि 55 सीट के लिए 110 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी है जिनका परीक्षाफल दिवाली के त्यौहार के पश्चात घोषित किया जायेगा। विदित हो कि महाविद्यालय छात्रसंघ ने एनसीसी ऑफिसर डॉ. सतेन्द्र कुमार से ये मांग की थी कि भर्ती को दूसरे दिन भी जारी रखे परन्तु दूसरे दिन महाविद्यालय क्रीड़ा मैदान में मात्र 30 छात्र-छात्राएं ही उपस्थित हुए। इस अवसर पर एनसीसी के सीनियर कैडेट्स योगेश कुमार, संतोषी थापा, आयुष, आशीष, प्रशांत, साक्षी, मानशी, शिखा, महक, मंजीत, ममता, मयंक रैवानी आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

शिप्रा नदी के पूजन के साथ हुआ उज्जैन महाकुंभ का शंखनाद

उज्जैन महाकुंभ का श्री गणेश। श्रीमहंत हरि गिरि महाराज के नेतृत्व में देश भर से साधु-संतों का उज्जैन में जमावड़ा। हरि...