शिप्रा नदी के पूजन के साथ हुआ उज्जैन महाकुंभ का शंखनाद

उज्जैन महाकुंभ का श्री गणेश।
श्रीमहंत हरि गिरि महाराज के नेतृत्व में देश भर से साधु-संतों का उज्जैन में जमावड़ा।
हरिद्वार 26 म ई   (गोपाल रावत)
जूना अखाड़े के सभी पदाधिकारियों का अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि महाराज के नेतृत्व में उज्जैन में पदार्पण हो गया है। उज्जैन में वर्ष 2028 में महाकुंभ होना है, उससे पूर्व 4 व 5 मई को गंगा दशहरा पर्व की तैयारियों को लेकर सभी पदाधिकारी व साधु-संतों का उज्जैन आगमन हुआ है। श्रीमहंत हरि गिरि महाराज के निर्देशानुसार दातार अखाड़े के अग्निवास में रविवार से रूद्र चंडी महायज्ञ भी शुरू हो गया। 12 दिवसीय रूद्र चंडी महायज्ञ में पहले दिन सभी पदाधिकारियों ने कोरोना मुक्त भारत व कोरोना मुक्त विश्व तथा विश्व कल्याण की कामना से आहुति दी। श्रीमहंत हरि गिरि महाराज ने कहा कि कोरोना एक बार फिर से दस्तक दे रहा है, ऐसे में हम सभी को भगवान का नाम लेते हुए सर्तकता बरतनी है। भगवान व मां भगवती की कृपा से जल्द ही भारत समेत पूरा विश्व कोरोना मुक्त होगा। अभिजीत मुहूर्त में गुरू मूर्तियों की समाधियों का पूजन, मंगलनाथ पूजन, कालभैरव पूजन व दत्त अखाडे में दत्त भगवान का पूजन किया गया। श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के वरिष्ठ सभापति श्रीमहंत प्रेम गिरि महाराज, वरिष्ठ सभापति श्रीमहंत उमाशंकर भारती महाराज, वर्तमान सभापति श्री महंत मोहन भारती महाराज,  सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर महादेव मंदिर गाजियाबाद के पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता   श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज जूना अखाड़ा के महामंत्री श्रीमहंत महेश पुरी महाराज, महामंत्री श्रीमहंत शैलेंद्र गिरि महाराज, सचिव श्रीमहंत कंचन गिरि महाराज, सचिव श्रीमहंत रामेश्वरानंद गिरि महाराज, सचिव श्रीमहंत मृत्युंजय पुरी महाराज, सचिव परमात्मानंद गिरि महाराज, सचिव देवानंद गिरि महाराज, सचिव ओम भारती , अखाडा परिषद के प्रवक्ता गोविंद सौलंकी,  आदि ने महायज्ञ में आहुति दी। श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने बताया  रूद्र चंडी महायज्ञ रविवार से शुरू हुआ तो 5 मई तक चलेगा। जगतगुरू वीर भद्रानंद गिरी महाराज के नेतृत्व में शिप्रा नदी का पूजन हुआ और हरिहर घाट से दातार अखाडे के लिए सभी पदाधिकारी कलश में जल लेकर दातार अखाडा पहुंचे जहां पूजन के बाद शतचंडी रूद्र महायज्ञ प्रारंभ हुआ।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

शिप्रा नदी के पूजन के साथ हुआ उज्जैन महाकुंभ का शंखनाद

उज्जैन महाकुंभ का श्री गणेश। श्रीमहंत हरि गिरि महाराज के नेतृत्व में देश भर से साधु-संतों का उज्जैन में जमावड़ा। हरि...